मंदिरों का बढ़ेगा मान, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

जासं फतेहपुर सब कुछ ठीक रहा तो शहर के सिद्धपीठ तांबेश्वर और दुर्गा मंदिर सैदाबाग आि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 07:55 PM (IST)
मंदिरों का बढ़ेगा मान, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
मंदिरों का बढ़ेगा मान, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

जासं, फतेहपुर : सब कुछ ठीक रहा तो शहर के सिद्धपीठ तांबेश्वर और दुर्गा मंदिर सैदाबाग आदि मंदिरों के जीर्णोद्धार की पहल केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले के प्रतिनिधि (एपीएस) और समाजसेवी योगेश त्रिपाठी के द्वारा शुरू की गई। सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और जिले के तमाम पहलुओं पर चर्चा करते हुए मंदिरों के कायाकल्प कराए जाने की बात रखी।

उन्होंने बताया कि सिद्धपीठ तांबेश्वर मन्दिर जनपद के आम जनमानस का आस्था का केंद्र है। मंदिर परिसर का तालाब की स्थिति बहुत बदहाल है। शासन द्वारा तालाब का सुंदरीकरण करा दिया तो धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र मिलेगा। इसी प्रकार शहर के साउथ सिटी का का दुर्गा मंदिर की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त है। सीएम ने व्यक्तिगत रूप से कार्य के संदर्भ में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी