अफसरों के तबादले बीएड प्रवेश परीक्षा में बनी दिक्कत

जागरण संवाददाता फतेहपुर शासन की ओर से चलाई गई तबादले की ट्रेन का असर बीएड प्रवेश पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 05:58 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 05:58 PM (IST)
अफसरों के तबादले बीएड प्रवेश परीक्षा में बनी दिक्कत
अफसरों के तबादले बीएड प्रवेश परीक्षा में बनी दिक्कत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शासन की ओर से चलाई गई तबादले की ट्रेन का असर बीएड प्रवेश परीक्षा पर पड़ रहा है। परीक्षा की शुचिता के लिए नियुक्त किए जाने वाले अधिकारी खोजे नहीं मिल रहे हैं। इससे कि परीक्षा की जिम्मेदारी का कोरम पूरा किया जा सके।

बीएड प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा परीक्षा की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। परीक्षा की शुचिता के लिए अफसरों को सेक्टर, नोडल, जोनल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। अधिकारियों के स्थानांतरण से गैर जनपदों से आने वाले अधिकारियों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया गया है। इससे माध्यमिक शिक्षा विभाग परेशान है। अधिकारी का नाम, पद नाम विभाग सहित और मोबाइल नंबर जुटाने के लिए खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानांतरण के चलते नए अधिकारियों के नाम, पता मोबाइल नंबर आदि जुटाने में दिक्कते आ रही हैं लेकिन समय रहते काम पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी