नाले चोक होने से सड़क बनी तालाब

संवाद सूत्र असोथर क्षेत्र में नाले की सफाई न होने से यहां की सड़क तालाब बनती जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:29 PM (IST)
नाले चोक होने से सड़क बनी तालाब
नाले चोक होने से सड़क बनी तालाब

संवाद सूत्र, असोथर : क्षेत्र में नाले की सफाई न होने से यहां की सड़क तालाब बनती जा रही हैं। इससे राहगीरों को निकलने में दिक्कतें होती हैं। वहीं, शिकायतों के बाद भी अफसरों अनजान बने बैठे हैं।

कस्बा बाजार में गंदे पानी के निस्तारण के लिए बनाया गया नाला साफ सफाई के अभाव में पूरी तरह से चोक है। बरसात से पूर्व नाले के सफाई की सुधि नहीं ली जा रही है। मुख्य बाजार की सड़क बीते दस दिनों से तालाब में तब्दील हो गई है। सड़क में पानी भर जाने से आवाजाही में लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है तो हादसे भी हो रहे हैं। गर्मी के चलते गनीमत है कि गंदा पानी खासी मात्रा में सूख जाता है। कस्बे के दुकानदार भगवानदास गुप्ता, संदीप गुप्ता, बब्बू सिंह, डॉ. अर्जुन का आरोप रहा है कि जिम्मेदार पूरी तरह से उदासीनता बरत रहे हैं। गर्मी के दिनों में गंदा पानी भरने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा मंडरारहा है। बीडीओ प्रवीणानंद का कहना है कि वह मामले को दिखवाएंगे। अगर नाला चोक है तो बरसात से पूर्व उसकी सफाई करवाई जाएगी। लोगों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी