शिवालय हुए तैयार, गूंजेगा हर-हर बम-बम

जागरण संवाददाता फतेहपुर यूं तो पूरे सावन माह में भगवान शिव की भक्ति में लोग डूबे रहते

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:26 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:26 PM (IST)
शिवालय हुए तैयार, गूंजेगा हर-हर बम-बम
शिवालय हुए तैयार, गूंजेगा हर-हर बम-बम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूं तो पूरे सावन माह में भगवान शिव की भक्ति में लोग डूबे रहते हैं, लेकिन सोमवार खास आध्यात्मिक महत्व रखता है। दूसरे सोमवार को लेकर बारिश के बावजूद मंदिरों में तैयारी होती रही। शहर के सिद्धपीठ तांबेश्वर मंदिर में तड़के चार बजे से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो जाता है। कोरोना के कारण इस बार कांवर यात्रा में लोग नहीं निकल रहे है, लेकिन भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए पवित्र नदियों से जलाभिषेक कर रहे हैं। सिद्धपीठ शिवालयों में जागेश्वर धाम, थवईश्वर, भरथरीश्वर चांदपुर, गूढ़ेश्वर बिदकी, मक्षिलगांव स्थित कुंडेश्वर, रूरेश्वर चुरियानी समेत अन्य मंदिरों में सावन के सोमवार को जिले भर से भक्त भगवान शिव के दर्शन व पूजन को पहुंचते हैं। कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार मंदिरों में पूजा-अर्चना की तैयारी की जाती रही। इसके अलावा गंगा के ओमघाट, पक्का घाट, नौबस्ता, शिवराजपुर, आदमपुर, निबुआघाट समेत अन्य पवित्र घाटों में भक्त डुबकी लगाने पहुंचेगे। प्रशासन इस समय भारी बारिश को देखते हुए घाटों में सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।

chat bot
आपका साथी