करोड़ों रुपये हड़पकर भागी चिटफंड कंपनी का संचालक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता फतेहपुर शहर के खुशवक्तरायनगर में वर्ष 2014 से 2017 के बीच संचालित रुद्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:30 PM (IST)
करोड़ों रुपये हड़पकर भागी चिटफंड कंपनी का संचालक गिरफ्तार
करोड़ों रुपये हड़पकर भागी चिटफंड कंपनी का संचालक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर के खुशवक्तरायनगर में वर्ष 2014 से 2017 के बीच संचालित रुद्रा म्यूचुअल बेनिफिट्स चिटफंड कंपनी निवेशकों का करोड़ों रुपये हड़पकर फरार हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने रविवार को फरार संचालक को वर्मा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

वर्ष 2017 में कंपनी कार्यालय में ताला लग जाने पर निवेशकों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने संदीप कुमार श्रीवास्तव निवासी अमरजई व उसके साथियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। विवेचक उमाशंकर यादव ने जांचोपरांत आरोपित संदीप कुमार श्रीवास्तव को धर दबोचा। शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि संचालक को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है और करोड़ों रुपये का गबन करने वाले इसके साथियों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी