गांव से शहर तक टीकाकरण का शोर, युवाओं ने लगाया जोर

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना टीका को लेकर लोगों के अंदर से भय और डर अब निकल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:50 PM (IST)
गांव से शहर तक टीकाकरण का शोर, युवाओं ने लगाया जोर
गांव से शहर तक टीकाकरण का शोर, युवाओं ने लगाया जोर

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना टीका को लेकर लोगों के अंदर से भय और डर अब निकल रहा है। गांव से शहर तक टीकाकरण का शोर मचा हुआ है। सोमवार को शहर व गांवों के बूथों को मिलाकर 4341 लोगों ने टीका लगवाकर कोरोना से सुरक्षा प्राप्त की। शहर के यूआरसी में लगा कैंप बेहद सफल रहा है, यहां अलग-अलग दो बूथों में चार सैकड़ा शिक्षकों ने पहुंच कर टीकाकरण कराया। उधर जिला अस्तपाल के बूथों में भी भारी भीड़ रही।

जिले में 45 पार 5.69 लाख तथा 18 से 44 वर्ष के 12.24 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। जिसकी पूर्ति के शहर से लेकर गांव तक टीकाकरण हो रहा है। अकेले शहर में ही 12 बूथ संचालित कर टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। उधर गांवों में भी 53 बूथ बनाए गए हैं, जहां प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण हो रहा है। बीएसए कार्यालय के बगल में बनी यूआरसी में टीकाकरण के लिए दो केंद्र बनाए गए थे, यहां दोपहर एक बजे ही वैक्सीन खत्म हो गयी। इसके बाद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. इस्तियाक ने पुन: वैक्सीन की खेप पहुंचाई। यहां पंजीयन कार्ड खत्म होने पर कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ। सीएमओ डा. गोपाल माहेश्वरी ने कहा कि टीकाकरण की हर दिन समीक्षा की जा रही है, जिन बूथों में कम टीका लगा रहा है वहां आशा व एएनएम को घर-घर भ्रमण कराकर रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। आनलाइन पंजीयन में 19 के बाद की डेट

शहर के 12 बूथों में प्री पंजीयन खूब हो रहा है। जबकि ग्रामीण बूथों पर पंजीयन कम हो रहा है। शहर के बूथों के लिए हो रहे पंजीयन में टीका लगवाने की तिथि अब 19 जून के बाद की मिल रही है, जबकि ग्रामीण बूथों में अगले दिन की ही तिथि मिल जा रही है। सोमवार को भी करीब दो हजार पंजीयन पोर्टल में हुए हैं। किस वर्ग में कितने को लगे टीके

-युवा वर्ग 18 प्लस------1885

-45 पार के लोग-------1509

- 60 के पार के लोग ----611

-दूसरी डोज लगवाई-----336 अब तक का टीकाकरण एक नजर में

अब तक कुल टीकाकरण- 1.97 लाख

अब तक पहली डोज लगवाई- 1.39 लाख

दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या- 58000

45 वर्ष से ऊपर वालों का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

अब तक टीकाकरण के लिए अवशेष---3.72 लाख

18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख

18 प्लस को अब तक लगे टीके----13856

18 प्लस में टीकाकरण को शेष----12.10 लाख

chat bot
आपका साथी