जरूरतमंदों को मिलेगा 10 लाख तक का ऋण

जागरण संवाददाता फतेहपुर ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह आजीविका मिशन में समूहों को ऋण द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:36 PM (IST)
जरूरतमंदों को मिलेगा 10 लाख तक का ऋण
जरूरतमंदों को मिलेगा 10 लाख तक का ऋण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह आजीविका मिशन में समूहों को ऋण देकर स्वरोजगार की राह दिखाई जाती है, उसी प्रकार शहरी गरीबों को पं.दीनदयाल अंत्योदय योजना से स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। ताकि शहरी गरीब भी खुद के पैरों में खड़े होकर तरक्की की राह में आगे-बढ़ सकें।

नगरीय विकास अभिकरण डूडा के पीडी अजय शुक्ला ने बताया कि शहरी गरीबों को एकल ऋण के रूप में अधिकतम दो लाख और समूह के रूप में उद्यम करने वाले शहरी गरीबों को अधिकतम 10 लाख का ऋण बैंकों के सहयोग से दिलाया जाएगा। शहरी गरीब ऋण लेकर किस तरह से स्वरोजगार की राह पर आगे बढ़ सकते हैं इसका प्रशिक्षण भी उन्हें दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय पुरानी तहसील में पहुंच कर योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां ले सकता है।

chat bot
आपका साथी