चिकित्सीय टीम ने शिविर लगाकर देखे मरीज

संवाद सूत्र हथगाम छिवलहा कस्बा व आस-पास के गांवों में जिस प्रकार लोग सर्दी-जुकाम बुखार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:06 PM (IST)
चिकित्सीय टीम ने शिविर लगाकर देखे मरीज
चिकित्सीय टीम ने शिविर लगाकर देखे मरीज

संवाद सूत्र, हथगाम : छिवलहा कस्बा व आस-पास के गांवों में जिस प्रकार लोग सर्दी-जुकाम, बुखार व संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, उससे लोगों में घबराहट है। बीते दिनों हुई मौतों को गंभीरता से लेते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित चौरसिया ने टीम कर्मियों के साथ शिविर लगाकर मरीज देखे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम आने की सूचना पाकर एक सैकड़ा से अधिक लोग पहुंच गए। चिकित्सीय टीम ने बिना मास्क लगाए लोगों को तत्काल मास्क देकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। सिर दर्द, बदन दर्द, सर्दी-जुकाम, बुखार से पीड़ित 120 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद चिकित्सीय टीम ने सभी को दवाएं वितरित की। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि 15 मरीजों का कोविड-19 एंटीजन टेस्ट किया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणांचल में लोग मेडिकल स्टोर से दवाएं लेकर कई-कई दिनों तक बीमारी को छिपाए रखते हैं। बीमारी के लक्षण समझ आने पर तत्काल ही नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचकर इलाज कराना चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक के अलावा टीम में डा. वीरेंद्र राव, डा. रमेश चंद्रा, फार्मासिस्ट विनोद कुमार, कैलाशचंद्र मौर्य, एलटी सत्यभान, छिवलहा के सीएचओ रहे।

chat bot
आपका साथी