गाजे-बाजे के साथ निकली ध्वज यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत

संस खागा ऐरायां ब्लाक के अकोढि़या गांव में निर्माणाधीन श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में राम-जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 06:15 PM (IST)
गाजे-बाजे के साथ निकली ध्वज यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत
गाजे-बाजे के साथ निकली ध्वज यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत

संस, खागा : ऐरायां ब्लाक के अकोढि़या गांव में निर्माणाधीन श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में राम-जानकी विवाह मौके पर मंगलवार को भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई। विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए यात्रा अकोढि़या धाम पहुंची, जहां अध्यात्मिक आयोजन हुए।

श्री घाटा मेहंदीपुर बालाजी सेवा समिति खागा इकाई की ओर से आयोजित राम-जानकी विवाह महोत्सव की ध्वज यात्रा का नेतृत्व राकेश जी महराज ने किया। इनके सानिध्य में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ अकोढि़या धाम पहुंचे। सेवक डा. सुनील गुप्त ने बताया कि बुधवार को निर्माणाधीन मंदिर में तैयार हवन कुंड में सवामनी हवन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह, खागा विधायक कृष्णा पासवान, ऐरायां ब्लाक प्रमुख अनुज प्रताप सिंह, केदारनाथ शुक्ल, संतोष गुप्त, अनिल गुप्त, सुशील गांधी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी