परीक्षा टलने से मुरझाए परीक्षार्थियों के चेहरे

जागरण संवाददाता फतेहपुर सालों साल की टीइटी परीक्षा उत्तीर्ण करने का सपना पल भर में धर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:08 PM (IST)
परीक्षा टलने से मुरझाए परीक्षार्थियों के चेहरे
परीक्षा टलने से मुरझाए परीक्षार्थियों के चेहरे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सालों साल की टीइटी परीक्षा उत्तीर्ण करने का सपना पल भर में धराशाई हो गया। रविवार को जिले के 24 केंद्रों में टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा चल रही थी। अचानक परीक्षा स्थगन की सूचना आई। परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी कुछ समझ पाते कि कक्ष निरीक्षकों ने प्रश्नपत्र और उत्तरकुंजी (ओएमआर शीट) जमा करने के निर्देश दिए। पल भर में प्रश्नपत्र और उत्तरकुंजी जमा कराई गई तो परीक्षार्थियों के चेहरे लटक गए। थके कदमों के साथ केंद्रों से परीक्षार्थी निकले और घरों को बैरंग वापस हो गए।

जिले के 24 केंद्रों में 16,780 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा प्रस्तावित की गई थी। सुबह 10 से 12:30 बजे के बीच पहली पाली में प्राथमिक स्तर और दोपहर 2:30 से 5 बजे के मध्य उच्च प्राथमिक स्तर की दूसरी पाली में परीक्षा की गई थी। प्राथमिक स्तर में 10,065 तथा उच्च प्राथमिक स्तर में 6,715 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा स्थगित किए जाने से परीक्षार्थियों में गहरी नाराजगी दिखाई दी। परीक्षा केंद्रों से दूर अभिभावकों का खासा जमघट रहा।

---------------------------------------------------

बसों और ट्रेनों में उमड़ी भीड़, की जद्दोजहद

- परीक्षा के स्थगित होने के बाद थके पैरों से परीक्षार्थियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ। केंद्रों से निकलकर संसाधनों के जरिए बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पहुंचे। बसों और ट्रेनों में यात्रा करने के लिए जद्दोजहद करते रहे। भीड़भाड़ के चलते बसों का ओवर लोड संचालन हुआ। कंडक्टरों से सीएम योगी के द्वारा फ्री यात्रा का वाद विवाद करते हुए रहे। एआरएम मक्खनलाल केशरवानी ने बताया कि फ्री में यात्रा का कोई निर्देश अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है। कई कंडक्टरों ने सवारियों को कराई जा रही यात्रा के दौरान वस्तु स्थिति साफ की। -----------------------------------------------------

भूख मिटाने के लिए चाय-पकौड़ी की दुकानों में भीड़

- सुबह दस बजे यात्रा करके पहुंचे परीक्षार्थियों में किसी तरह से केंद्र के अंदर दाखिल होने की होड़ दिखी। परीक्षा स्थगन के बाद केंद्रों से बाहर आए तो पेट की भूख मिटाने के लिए केंद्रों के आसपास और शहर की दुकानों में परीक्षार्थियों की खासी भीड़ जुटी। सुबह का समय होने के चलते दुकानों में आपूर्ति देना भी दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बना रहा है। ------------------------------------------------------

एसपी ने परीक्षा केंद्रों की जांची सुरक्षा

- टीइटी सुरक्षा को लेकर बाहर रचे गए सुरक्षा चक्रव्यूह को जांचने के लिए एसपी राजेश कुमार सिंह ने राजकीय इंटर कालेज समेत कई केंद्रों का सघन निरीक्षण किया। सुरक्षा दस्ते में तैनात एसआइ और पुलिस के जवानों को दिशा निर्देश दिए। बोले कि किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र के 100 मीटर दायरे में भीड़ नहीं दिखनी चाहिए। ----------------------------------------------------

क्या बोले जिम्मेदार

- कोविड नियमों और शुचिता पूर्ण परीक्षा के इंतजामों के बीच परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। तभी शासन से सूचना आई कि टीइटी परीक्षा स्थगति कर दी गई है। परीक्षार्थियों से प्रश्नपत्र और ओएमआर शीट जमा कर ली जाए। वहीं बाद में परीक्षार्थियों को यह सूचना दी जाए कि नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। जिले के किसी भी केंद्र में किसी प्रकार की दिक्कत दर्ज नहीं कराई गई है। महेंद्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

---------------------------------------------

बोले परीक्षार्थी

- परीक्षाओं को लेकर प्रशासनिक मशीनरी सुस्त है। बार बार परीक्षाओं में स्थगन हो रहा है। -----रश्मि

- परीक्षा की शुचिता भंग करने में साल्वर गैंग हावी है। एकबानगी फिर से साल्वर गैंग ने दिखा दी।------ अनामिका

- परीक्षाओं को लेकर स्थगन, पेपर लीक हो जाना, परीक्षार्थियों के मनोबल को गिरा रहा है। ---------धर्मेंद्र कुमार

- अचानक पेपर और ओएमआर शीट कक्ष निरीक्षकों द्वारा ली गई तो मामला ही समझ में नहीं आया। ------ अभिषेक

chat bot
आपका साथी