स्वास्थ्य केंद्रों पर दिखा जोश, 16,575 ने लगवाई डोज

जागरण संवाददाता फतेहपुर एक सप्ताह से चल रहे वैक्सीन संकट के बाद सोमवार को जब हर बूथ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 08:51 PM (IST)
स्वास्थ्य केंद्रों पर दिखा जोश, 16,575 ने लगवाई डोज
स्वास्थ्य केंद्रों पर दिखा जोश, 16,575 ने लगवाई डोज

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : एक सप्ताह से चल रहे वैक्सीन संकट के बाद सोमवार को जब हर बूथ में टीकाकरण शुरू हुआ तो टीका लगवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। 43 नियमित और सात सर्विस बूथों में टीकाकरण होने के साथ ही 24 गांवों में भी टीकाकरण अभियान चलाया गया। पूरे दिन में अब तक का रिकार्ड टीकाकरण हुआ। टीका लगवाने के लिए बुजुर्गों में उत्साह तो युवाओं में जोश दिया। पूरे दिन में 16,575 लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। एक दिन में अब तक यह सबसे अधिक टीकाकरण है।

सोमवार को हर बूथ में डेढ़ हजार के औसत में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी। जिसके कारण कारण लोगों की भीड़ सुबह से ही टीका लगवाने के लिए उमड़ने लगी। टीका पहले लगवाने के लिए कई जगह हाय तोबा भी मची। लेकिन टीकाकरण टीमों ने पहुंचे हर व्यक्ति को भरोसा दिया कि टीका हर हाल में लगेगा। मलवां, खजुहा, अमौली, हसवा व भिटौरा ब्लाक में क्लस्टर अभियान के तहत चार चार टीमें गांवों भेजी गई। सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएमओ संजय के साथ बूथों का निरीक्षण किया और टीकाकरण की रिपोर्ट डीएम व सीडीओ को बताई। उधर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. इस्तियाक और जिला टीका करण प्रभारी डा. सुरेश कुमार की मदद से हर ब्लाक के पहुंच कर टीकाकरण की स्थिति देखी। 3255 डोज आज लगाई जाएंगी

सोमवार को टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है, लेकिन मंगलवार को यह रफ्तार फिर कम हो जाएगी। क्योंकि नया कोटा फिलहाल जिले को नहीं मिला। जिसके कारण मंगलवार को अब सिर्फ 3255 डोज ही बची है। जिसे नियमित बूथों में लगाया जाएगा। गांव का क्लस्टर अभियान बंद रहेगा। आज फिर आएगी वैक्सीन

जिले की तरफ से शासन को एक और डिमांड पत्र भेजा गया है। जिसमें 20 हजार वैक्सीन डोज मांगी गई है। उम्मीद है मंगलवार को यह खेप शाम तक जिले को मिलेगी। हालांकि अभी तक मांग स्वीकृत नहीं हुई, जिसके कारण यह तय नहीं हुआ है कि वैक्सीन किस जिले से मिलेगी। धाता में एक केस मिला, 1788 की रिपोर्ट निगेटिव

पिछले एक सप्ताह से जिले में नये केस नहीं मिल रहे थे, लेकिन सोमवार को धाता बाजार में एक नया केस पाया गया है। इस मरीज के घर व इलाके को कंटेनमेंट जोन में बदला गया है।पूरे दिन में तीन हजार लोगों की जांच हुई। लखनऊ में जिन 1788 संदिग्धों के सेंपल भेजे गए थे शाम को उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई। अभियान पर एक नजर

18 प्लस के कितने ने लगवाया-----9739

45 प्लस में कितने लोगों को लगा---4088

60 प्लस में कितनों ने उठाया लाभ ----902

कितने ने लगवाई दूसरी डोज------1846

अब तक का टीकाकरण एक नजर में

जिले में टीकाकरण का कुल लक्ष्य--17.93 लाख

जिले में अब तक कुल टीकाकरण- 369800

पहली डोज लगवाने वाले कुल लोग-369800

पहली व दूसरी दोनों डोज लगवा चुके- 74000

45 वर्ष से ऊपर का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख

chat bot
आपका साथी