झांसी रोडवेज बस के इंजन में आग से हड़कंप

- इलाहाबाद से यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही थी बस - फायर फाइ¨टग टीम ने यात्रियों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:39 PM (IST)
झांसी रोडवेज बस के इंजन में आग से हड़कंप
झांसी रोडवेज बस के इंजन में आग से हड़कंप

- इलाहाबाद से यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही थी बस

- फायर फाइ¨टग टीम ने यात्रियों को बाहर निकाल बुझाई आग

----------

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर क्षेत्र के शांतीनगर पेट्रोल पंप के समीप रविवार को देर शाम झांसी डिपो की रोडवेज बस के इंजन में धुआं सुलगने के साथ आग लग गई। जिससे सवार 60 यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि सूचना मिलते ही पास में स्थित फायर फाइ¨टग टैंकर के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला फिर थोड़ी देर में ही आग पर काबू पा लिया। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली।

इलाहाबाद से यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही झांसी रोडवेज बस देर शाम 7 बजे के बाद जब शांतीनगर पहुंची तो बस के इंजन में आग लग गई। खबर पाकर ली¨डग फायर मैन राजेश कुमार के साथ मय फोर्स पहुंचे एफएसओ देवेश तिवारी ने तुरंत सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकालकर आग पर काबू पाया।

मौके पर शहर कोतवाल विनोद कुमार ¨सह, बाकरगंज चौकी इंचार्ज प्रवीण ¨सह मय फोर्स पहुंचे। शहर कोतवाल श्री ¨सह ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस से कानपुर भेजा जा रहा है। बस के इंजन में शार्ट सर्किट से हल्के धुएं के साथ ¨चगारी निकली फिर आग की लपट आ गई थी। जिसे तुरंत बुझवा दी गई।

chat bot
आपका साथी