बोरिग मिस्त्री की पत्नी की मौत, हत्या का आरोप

संवाद सूत्र गाजीपुर (फतेहपुर) थाना क्षेत्र के मलाका गांव में संदिग्ध हालात में एक महिला की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:53 PM (IST)
बोरिग मिस्त्री की पत्नी की मौत, हत्या का आरोप
बोरिग मिस्त्री की पत्नी की मौत, हत्या का आरोप

संवाद सूत्र, गाजीपुर (फतेहपुर) : थाना क्षेत्र के मलाका गांव में संदिग्ध हालात में एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उधर, मायके पक्ष ने गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

मलाका गांव निवासी नलकूप बोरिग मिस्त्री शंकर माली की पत्नी लक्ष्मी देवी को गुरुवार शाम उल्टियां होने लगीं। ससुरालीजन उसे जिला अस्पताल लेकर गए। यहां से महिला को एलएलआर, कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पति का कहना था कि पत्नी बीमार चल रही थी। शाम को वह दुकान सामान लेने गया था जब घर आया तो पत्नी उल्टियां कर रही थी। पत्नी की बीमारी के चलते मौत हुई है। घ्

खबर पाकर कल्यानपुर थाने के रेवाड़ी बुजुर्ग से आए दिवंगत के पिता रामकुमार सैनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी बड़ी नातिन कामिनी उनके यहां थी और बेटी लक्ष्मी भी आना चाहती थी, लेकिन दामाद ने नहीं भेजा। घटना से एक घंटे पहले ही मोबाइल फोन पर बात हुई थी, इसके बाद दामाद ने सूचना दी कि बेटी की हालत गंभीर हो गई। आरोप लगाया कि बेटी की गला दबाकर हत्या की गई है। जहर खाकर जान दी : एसओ

गाजीपुर एसओ नीरज यादव व शाह चौकी प्रभारी यशकरन सिंह का कहना था कि जांच में प्रथम ²ष्टया घरेलू कलह में जहर खाकर जान देने की बात सामने आई है। मायके पक्ष ने कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। दिवंगत के शरीर में कहीं चोट के निशान भी नहीं है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी