16 घंटे बाद मिला युवक का शव, स्वजन बेहाल

संवाद सूत्र ललौली (फतेहपुर) यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान नहाते समय डूबे युवक का श

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:14 PM (IST)
16 घंटे बाद मिला युवक का शव, स्वजन बेहाल
16 घंटे बाद मिला युवक का शव, स्वजन बेहाल

संवाद सूत्र, ललौली (फतेहपुर) : यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान नहाते समय डूबे युवक का शव गोताखोरों ने 16 घंटे बाद रविवार प्रात : साढ़े सात बजे दरियाबाद के पास से खोज निकाला। बताते हैं कि वह दोस्तों के साथ यमुना नदी में नहाने गया था, लेकिन विसर्जन के दौरान नाव से गिरकर गहरे पानी में डूब दिया गया था। बेटे का शव देखकर मां-पिता, भाई और बहन रो-रोकर बेहाल रहे।

ललौली थाने के अजमतपुर गांव के मेडिकल स्टोर संचालक अनिल कुमार दुबे का 18 वर्षीय पुत्र संगम दुबे शनिवार को अपने दोस्त हरिकृष्ण, छोटू सिंह, श्रवण, दीपू, रामजी आदि के साथ देवी मूर्ति के साथ विसर्जन में दरियाबाद यमुना नदी के तट पर गया था। बताते हैं कि शनिवार शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान वह नाव से गिरकर गहरे बहाव में डूब गया था। संगम बी फार्मा का छात्र था। रविवार प्रात : शव मिलते ही मां गुड्डी देवी,बहन नमृता भाई रवि रो-रोकर बेहाल रहे। एसओ योगेंद्र पटेल ने बताया कि करीब 16 घंटे बाद शव बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम बाद स्वजन ने शव का भृगधाम भिटौरा में अंतिम संस्कार कर दिया।

इन गोताखोरों ने तलाश शव

पुलिस ने पास के पथरी गांव से गोताखोरों सोनू निषाद, प्रेमचंद्र, अमरजीत निषाद, सुखराम, प्रदीप निषाद, रामप्रकाश, मुखिया, सत्यनारायण, धनंजय निषाद, रामऔतार आदि को बुलाया था। दरियाबाद के पास महाजाल डालकर गोताखोर डूबे छात्र को गहरे गड्ढे से प्रात : ढूंढ निकाला। डीएम ने निर्देश पर डूबे युवक को खोजने आ रही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम को युवक का शव मिल जाने पर रास्ते से वापस कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी