तालाब में मछली पकड़ते समय युवक की हालत बिगड़ी, मौत

संवाद सूत्र थरियांव (फतेहपुर) थाना क्षेत्र के शंकर रसूलपुर गांव में तालाब में मछलियां पक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:21 PM (IST)
तालाब में मछली पकड़ते समय युवक की हालत बिगड़ी, मौत
तालाब में मछली पकड़ते समय युवक की हालत बिगड़ी, मौत

संवाद सूत्र, थरियांव (फतेहपुर) : थाना क्षेत्र के शंकर रसूलपुर गांव में तालाब में मछलियां पकड़ते समय एक युवक की हालत बिगड़ गई। साथियों ने उसे तालाब से बाहर निकाला तो उसकी कुछ देर में ही मौत हो गई। स्वजन ने पुलिस को बताए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

शंकर रसूलपुर निवासी 23 वर्षीय क्षयरोग पीड़ित बीरेंद्र कुमार लोधी रविवार को घर के पास स्थित तालाब में तीन साथियों के साथ मछलियां पकड़ने गए थे। मछली पकड़ते समय अचानक उसकी हालत बिगड़ गई जिस पर इसके साथी उसे पानी से बाहर निकालकर लाए। खून की उल्टियां होने के बाद कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। पिता रमेश ने बताया कि क्षयरोग में मछली फायदा करती हैं इसलिए वह मछली पकड़ने गया था। बीमारी से मौत होने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

तालाब में डूबकर युवक की मौत

सदर कोतवाली के बक्सपुर राधानगर मुहल्ला निवासी 30 वर्षीय राजू पुत्र राधेपाल रविवार शाम नित्य क्रिया करने जंगल गए थे। वहां पर तालाब में पैर फिसल जाने की वजह से वह डूब गया। ग्रामीण व स्वजन ने उसे बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी