बजबजाती नालियां खोल रहीं स्वच्छता के दावों की पोल

संवाद सूत्र हथगाम ब्लाक क्षेत्र के छिवलहा कस्बा में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। ग्राम सभा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 08:52 PM (IST)
बजबजाती नालियां खोल रहीं स्वच्छता के दावों की पोल
बजबजाती नालियां खोल रहीं स्वच्छता के दावों की पोल

संवाद सूत्र, हथगाम : ब्लाक क्षेत्र के छिवलहा कस्बा में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। ग्राम सभा के लोगों का कहना था यदि बरसात से पहले नाला-नालियों की सफाई न हुई तो स्थिति और खराब हो जाएगी। एक सप्ताह हुई बरसात ने स्वच्छता के दावों की पोल खोलकर रख दी। लोग मजबूरी में स्वयं ही सफाई करते हैं।

पांच हजार की आबादी वाली ग्राम सभा में सफाई व्यवस्था बेपटरी होने से लोग संक्रामक बीमारियों का अंदेशा जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना था कई मुहल्लों में नाला-नालियों की सफाई एक भी बार नहीं हुई। बजबजाती नालियों से दिन-रात सड़ांध उठती रहती है। व्यापारी नेता कमलेश गुप्त का कहना था बरसात से पहले सफाई अभियान चलाए जाने के लिए उन्होंने प्रधान प्रतिनिधि मेराजुल के माध्यम से अधिकारियों तक बात पहुंचाई थी। सुनवाई नहीं हो रही है। व्यवसायी रेहान, पप्पू व मोतीलाल गुप्त, नीरज साहू आदि लोगों का कहना था बरसात अभी शुरू नहीं हुई है। बिना बरसात ही नालियां उफना रही हैं। आने वाले दिनों में जलबहाव न होने की स्थिति में गंदा पानी प्रतिष्ठान व घरों के अंदर पहुंचेगा। एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव का कहना था ग्राम सभाओं में सफाई अभियान जारी है। विशेष सफाई अभियान चलाकर नाला-नालियों की सफाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी