जीएसटी सचल दल की चेकिग व्यवस्था हो खत्म

जागरण संवाददाता फतेहपुर उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को सीएम योगी को पत्र भेज कर न्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 05:16 PM (IST)
जीएसटी सचल दल की चेकिग व्यवस्था हो खत्म
जीएसटी सचल दल की चेकिग व्यवस्था हो खत्म

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को सीएम योगी को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। व्यापार मंडल का कहना है कि जीएसटी सचल दल से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। कोरोना के चलते चरमराए व्यापार को संवारने के लिए ज्यादती बंद की जाए।

व्यापारी और व्यापार मंडल राजस्व वसूली में पूरी तरह सरकार के साथ हैं। परंतु जो बड़ी परेशानी व्यापारी वर्ग को प्रदेश में आती है वह जीएसटी सचल दल द्वारा व्यापारियों की एक अपराधी की तरह तलाशी लेना और इस तलाशी को जांच का नाम देकर व्यापारी का जबरन उत्पीड़न किया जाता है। जीएसटी से सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस बात की पुष्टि के लिए मई 2021 का जीएसटी कलेक्शन से पुष्टि हो रही है। अप्रैल के अंत में और पूरे मई माह में लाकडाउन के कारण सचल दल की सक्रियता नगण्य प्राय थी। इससे यह साफ हो जाता है कि जीएसटी सचल दल के बिना भी राजस्व बढ़ा है और व्यापारी ने अपनी स्वेच्छा से सरकार को कर की अदायगी की है। व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश आपसे मांग करता है। जीएसटी सचल दल व्यवस्था समाप्त की जाए। ज्ञापन भेजने वालों में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, प्रेमदत्त उमराव, मनोज साहू, मनोज कुमार मिश्रा, शिवदत्त त्रिपाठी,कृष्ण कुमार तिवारी,अशरफ अली आदि रहे।

chat bot
आपका साथी