अमर बलिदानियों का बलिदान याद कराएगा रथ

जागरण संवाददाता फतेहपुर देश प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाए जा रहे स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 05:35 PM (IST)
अमर बलिदानियों का बलिदान याद कराएगा रथ
अमर बलिदानियों का बलिदान याद कराएगा रथ

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : देश प्रेम से ओतप्रोत होकर मनाए जा रहे स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को आठ रथों का बेड़ा निकाला गया। स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के संयोजकत्व वाले इस अभियान को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने भारत माता के जयघोष के साथ झंडी दिखा रथों के बेड़े को रवाना किया। भारत माता के गीतों के संग निकले रथों की जगह जगह अगवानी हुई और खंड समितियों के पदाधिकारियों ने भारत माता की आरती उतारी और जंगे आजादी के रणबांकुरों को याद किया। अध्यक्ष ने बताया कि रथ सभी खंडों की ग्राम पंचायतों और प्रत्येक बस्ती तक जाएंगे। यहां पर भारत माता की आरती कार्यक्रम से अतिरिक्त आम जनमानस में शहीदों के योगदान की गाथाओं को पहुंचाया जाएगा। समिति की ओर से यह कार्यक्रम एक माह तक अनवरत चलेगा और 19 दिसंबर को समाप्त होगा। जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह भदौरिया, संरक्षक मधुसूदन दीक्षित, अरविद सिंह, कुलदीप भदौरिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शुभम, अंशुमान सिंह भदौरिया, प्रांशु द्विवेदी, विवेक मिश्रा, महेश आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी