चुनाव ड्यूटी के साथ संक्रमण से बचाव की चुनौती

संवाद सहयोगी खागा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इस बार स्वास्थ्य पुलिस व ग्रामीण विकास विभाग के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:36 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी के साथ संक्रमण से बचाव की चुनौती
चुनाव ड्यूटी के साथ संक्रमण से बचाव की चुनौती

संवाद सहयोगी, खागा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इस बार स्वास्थ्य, पुलिस व ग्रामीण विकास विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को इस बार शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजगता दिखानी होगी। एसडीएम प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले ज्यादातर कर्मचारियों को कोरोना का टीका लग चुका है। इसके बावजूद मतदान कर्मियों तथा मतदाताओं को संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतना अनिवार्य है। प्रत्येक बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी। कोरोना संक्रमण के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाएगा। सुरक्षाकर्मी, हिसा न होने की जिम्मेदारी के साथ ही मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण न फैले इसका भी पूरा ध्यान रखेंगे। सीओ गयादत्त मिश्र ने बताया कि पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह स्वयं और मतदाताओं को संक्रमण से बचाते हुए ड्यूटी करें। आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार मतदाता के लिए मतदान के दौरान मास्क अनिवार्य होगा। सीएचसी अधीक्षक यूपी कुशवाहा ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतदान के दिन प्रत्येक बूथ पर एक आशा बहू की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग करना अनिवार्य है। मतदान कर्मियों के लिए दवाओं की इमरजेंसी किट भी विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी