मालगाड़ी में बाइक टकराई, ट्रक ने बूम तोड़ा

जागरण संवाददाता फतेहपुर मलवां थाने के कुरस्तीकला रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार प्रात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 08:09 PM (IST)
मालगाड़ी में बाइक टकराई, ट्रक ने बूम तोड़ा
मालगाड़ी में बाइक टकराई, ट्रक ने बूम तोड़ा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मलवां थाने के कुरस्तीकला रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार प्रात : कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी ट्रेन के इंजन में बाइक जा टकराई जिससे इंजन में बाइक फंस जाने से ट्रेन के पहिए थम गए। वहीं बाइक सवार गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। आनन फानन मैकेनिकल टीम मौके पर पहुंची और बाइक को बाहर हटाया। जिससे 15 मिनट तक दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक ठप रहा। उधर बिदकी रोड स्टेशन में बंद रेलवे फाटक को तोड़ते हुए ट्रक निकल गया।

कानपुर से प्रयागराज जा रही मालगाड़ी ट्रेन प्रात : 6.05 पर मलवां थाने के कुरस्तीकला स्टेशन के समीप पहुंची तो बंद रेलवे फाटक से बाइक सवार ट्रैक पार कर रहा था। अचानक ट्रेन के आ जाने पर वह बाइक छोड़कर निकल गया और बाइक मालगाड़ी के इंजन में जा फंसी जिससे ट्रेन के पहिए थम गए। खबर पाकर पीडब्ल्यूआइ प्रभारी जितेंद्र कुमार मैकेनिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फंसी बाइक को बाहर निकलवाया। जिससे पंद्रह मिनट तक डाउन ट्रैक ठप रहा। आरपीएफ एसआई अमर सिंह ने बिना नंबर प्लेट की क्षतिग्रस्त बाइक अपने कब्जे में ली।

उधर बिदकी रोड स्टेशन के गेट नंबर 60 बी का गेट भोर पहर 3.17 पर बंद था। उस समय स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पास कराई जा रही थी कि तभी एक ट्रक दक्षिणी रेलवे बूम तोड़ते हुए उस पार निकल गया जिससे रेलवे महकमा में खलबली मच गई। हालांकि 3 बजकर 18 पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस निकाल दी गई। खबर पाकर कंसपुर गुगौली स्टेशन मास्टर दिनेशचंद्र शुक्ला, टीएसआइ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। हालांकि इस बीच अपडाउन की गाड़ियों का आवागमन होता रहा। कोई ट्रैक बाधित नहीं रहा। उपनिरीक्षक एसबी सिंह ने बताया कि रेलवे बूम टूटने से रेलवे की 30 हजार की क्षति हुई है। बिगड़े बूम को ठीक करा दिया गया है।

--------

ट्रक व बाइक चालक पर रेलवे एक्ट में मुकदमा

-कंपनी कमाण्डर आरपीएफ प्रवीण सिंह ने बताया कि फरार बाइक अज्ञात चालक पर रेलवे एक्ट की धारा 153, 174 (सी) व 147 के तहत मुकदमा दर्ज कर चालक व बाइक स्वामी का सुराग लगाया जा रहा है। वहीं गाड़ी समेत फरार अज्ञात ट्रक चालक पर रेलवे की धारा 160 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रक का सुराग लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी