तहसील का प्रशासनिक भवन निष्प्रयोज्य, 5.50 करोड़ से होगा निर्माण

संवाद सहयोगी बिदकी 63 वर्ष पुराने बिदकी तहसील के जर्जर भवन को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:45 PM (IST)
तहसील का प्रशासनिक भवन निष्प्रयोज्य, 5.50 करोड़ से होगा निर्माण
तहसील का प्रशासनिक भवन निष्प्रयोज्य, 5.50 करोड़ से होगा निर्माण

संवाद सहयोगी, बिदकी : 63 वर्ष पुराने बिदकी तहसील के जर्जर भवन को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है। शासन ने नया भवन बनाने के लिए स्वीकृति देने के साथ ही धनराशि भी आवंटित कर दी है। पुराने भवन को हटाने के लिए इसकी नीलामी चार अगस्त को की जाएगी। नया भवन बनाने के लिए साढ़े पांच करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है।

वर्ष 1958 में बिदकी तहसील के प्रशासनिक भवन का निर्माण हुआ था। अब यह भवन जर्जर हो चुका है। बारिश के दिनों में छत टपकती है। कई बार राजस्व रिकार्ड भी भीग जाते हैं। तहसील के प्रशासनिक भवन को लोक निर्माण विभाग ने निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया है। शासन ने इस पुराने भवन को हटाकर इसके स्थान पर नए भवन के निर्माण के लिए 5.50 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिए हैं। अब पुराने भवन का मलबा हटाने के लिए 4 अगस्त को नीलामी करने की कागजी तैयारी पूरी की जा चुकी है। नीलामी के बाद मलबा हटाए जाने के साथ ही नए प्रशासनिक भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। तहसील का प्रशासनिक भवन काफी पुराना है। यह जर्जर हो चुका है। लोक निर्माण विभाग ने इस पर रिपोर्ट दे दी है। शासन ने भी नए भवन के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत की जा चुकी है। अब चार अगस्त को मलबे की नीलामी कर इसे हटाया जाना है।

विजय शंकर तिवारी, एसडीएम बिदकी

chat bot
आपका साथी