प्रयागराज से आई टीम, रेलकर्मियों के लिए बयान

जागरण संवाददाता फतेहपुर रेलवे स्टेशन में कार्यरत ग्रुप डी के 87 रेलकर्मियों की शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:42 PM (IST)
प्रयागराज से आई टीम, रेलकर्मियों के लिए बयान
प्रयागराज से आई टीम, रेलकर्मियों के लिए बयान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : रेलवे स्टेशन में कार्यरत ग्रुप डी के 87 रेलकर्मियों की शिकायत पर शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज से चिकित्सकीय टीम आई। टीम ने हेल्पर, ट्रैकमैन, फिटर, ट्रालीमैन आदि के बयान लिए और फिर प्रयागराज लौट गई।

बता दें कि रेलवे ग्रुप डी के फिटर, हेल्पर, ट्रैकमैन, ट्राली मैन, मैकेनिक, अस्पताल सहायक आदि पदों पर कार्यरत रेलकर्मियों शिवम वर्मा, संदीप कुमार, अखिलेश सिंह, अनुज कुमार, रामशरन मौर्य, नरेंद्र सिंह यादव, शिवानंद, संतोष कुमार, संजय पटेल,, सद्दाम हुसैन आदि ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के डीआरएम मोहित चंद्रा के नाम 31 मार्च 2021 को हस्ताक्षरयुक्त शिकायत भेजकर आरोप लगाया था कि डाक्टर विगत 15 वर्ष व फार्मासिस्ट 20 वर्षों से रेलवे अस्पताल में कार्यरत हैं। कर्मचारियों ने समय से दवाई न देना, सिक न देना जैसे आरोप लगाए थे। डीआरएम ने भेजी रेलवे चिकित्सकीय टीम

डीआरएम के निर्देश पर आरोपों की जांच करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. सुमंत बहल, डा. राकेश निगम, रोहित कुमार की टीम शनिवार को रेलवे अस्पताल पहुंची और रेलवे डाक्टर मो. अल्ताफ अहमद व फार्मासिस्ट पर लगे आरोपों की जांच की। इसके बाद शिकायतकर्ता रेलकर्मियों के बयान भी लिए। गोपनीय रिपोर्ट तैयार की जा रही: जांच टीम

प्रयागराज से आए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय बहल ने बताया कि डा. मो. अल्ताफ अहमद व फार्मासिस्ट रमेश सोनकर पर लगे आरोपों की जांच में रेलकर्मियों के बयान लिए गए तो किसी ने पक्ष में बयान दिए तो किसी ने पक्ष में बयान नहीं दिए हैं। इसलिए गोपनीय रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कहा, अधिकतर कर्मियों ने रेलवे अस्पताल में महिला डाक्टर, महिला नर्स के साथ एक्सरे मशीन आदि की सुविधा भी मांगी है।

chat bot
आपका साथी