शिक्षकों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूपी बोर्ड की परीक्षा में इंटर कला वर्ग के अंग्रेजी प्रश्नपत्र में प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 03:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 03:02 AM (IST)
शिक्षकों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध
शिक्षकों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूपी बोर्ड की परीक्षा में इंटर कला वर्ग के अंग्रेजी प्रश्नपत्र में प्राथमिक शिक्षकों के निकम्मेपन तथा उनके द्वारा निभाए जाने वाली ड्यूटी पर एक पत्र डीएम के नाम लिखने पर बवाल मच गया है। मामले से गुस्साएं प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों ने कड़ा एतराज जताया है।

बहुआ ब्लाक के शाह बीआरसी में सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में शिक्षकों शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक राय होकर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। शिक्षक नेता देवा शुक्ला ने कहाकि ऐसे विषय पर लेटर राइ¨टग का प्रश्न बनाकर शिक्षकों की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया गया है। प्रदर्शन करने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र ¨सह सेंगर, जगतपाल, रवि प्रताप, धर्मपाल, रेनू ¨सह, मोनिका वर्मा, अंजू मिश्रा, पारुल श्रीवास्तव, अमिता बेबी, मीना देवी आदि रहे। उधर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला एवं मंत्री प्रदीप कुमार ¨सह सहित शिक्षकों ने कड़ा एतराज जताया है। संगठन की ओर से ¨नदा प्रस्ताव पारित किया गया। संगठन कठोर कार्यवाही की मांग करता है। नेताद्वय ने कहाकि शिक्षक शब्द के साथ घिनौना खिलवाड़ किया गया है। यह भी सत्य है कि प्रश्नपत्र किसी माध्यमिक के शिक्षक ने ही बनाया है। वह उसकी निजी मानसिकता हो सकती है।

chat bot
आपका साथी