शिक्षकों ने बैठक में अफसरों को गिनाईं समस्याएं

संवाद सूत्र धाता परिषदीय विद्यालयों में ग्राम सभा के माध्यम से चल रहे कायाकल्प एवं 14 पैरामीटर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:32 PM (IST)
शिक्षकों ने बैठक में अफसरों को गिनाईं समस्याएं
शिक्षकों ने बैठक में अफसरों को गिनाईं समस्याएं

संवाद सूत्र, धाता : परिषदीय विद्यालयों में ग्राम सभा के माध्यम से चल रहे कायाकल्प एवं 14 पैरामीटर कार्यों के संबंध में बुधवार को ब्लाक सभागार में प्रमुख एवं बीईओ की मौजूदगी में प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापक की बैठक हुई। उपस्थित अधिकारियों के समक्ष शिक्षकों ने विद्यालय से जुड़ी समस्याएं गिनाईं।

शिक्षकों ने बताया कि बैठक का उद्देश्य प्रधानाध्यापक, प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के बीच आने वाले गतिरोध को समाप्त करना था। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कायाकल्प के 19 पैरामीटर के संबंध में विस्तार से चर्चा की। शिक्षक सतीश कुमार सिंह ने समस्या रखते हुए कहा कि उनके विद्यालय में 400 बच्चे हैं। हैंडपंप न होने की वजह से सभी बच्चे बाहर पानी पीने जाते हैं। सूर्य प्रकाश सिंह प्रधानाध्यापक डेंडासई में सफाई कर्मी न आने की शिकायत की। प्राशिसं के पूर्व अध्यक्ष मान सिंह ने पौली विद्यालय में हैंडपंप खराबी की समस्या रखी। पूर्व प्रमुख राज नारायण सिंह ने आश्वासन दिया कि जो भी कार्य अधूरे रह जाएंगे उन्हें ग्राम पंचायत या फिर क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक अनिरुद्ध कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख राज नारायण सिंह राजू, ब्लाक प्रमुख प्रदीपिका सिंह, धर्मेंद्र सिंह एवं सतीश सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी