बीईओ के पक्ष में डीएम से मिले शिक्षक

जागरण संवाददाता फतेहपुर खंड शिक्षाधिकारी (बीइओ) खजुहा और दो शिक्षिकाओं और ब्लाक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:15 PM (IST)
बीईओ के पक्ष में डीएम से मिले शिक्षक
बीईओ के पक्ष में डीएम से मिले शिक्षक

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : खंड शिक्षाधिकारी (बीइओ) खजुहा और दो शिक्षिकाओं और ब्लाक अध्यक्ष का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ब्लाक शिक्षक संघ बीइओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर झंडा ऊंचा किए हुए है। शुक्रवार को मामले में नया मोड़ आ गया जब ब्लाक में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीइओ के पक्ष में प्रदर्शन किया। बीइओ को पिता तुल्य बताकर डीएम से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। कहाकि बीइओ पर जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं। इनका आचरण अच्छा है और सज्जन हैं। उनके ऊपर लगे आरोपों से पूरे ब्लाक मे तैनात शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर घटना से आहत हैं। प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी तो सत्यता सामने आ जाएगी। ब्लाक और जनपद का सम्मान बरकरार रहेगा। डीएम से मिलने वालों में योगेश कुमार, ऊषा, सुधा, प्रियंका, रमेश श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र, नेहा पटेल, पंकज गुप्ता, एके दुबे, अनिता रानी, आरती आदि प्रमुख रहीं।

-------------------------------------- बीईओ-शिक्षक विवाद शिक्षा महानिदेशक तक पहुंचा

बिदकी : बीआरसी खजुहा में बीते मंगलवार को शिक्षक संघ अध्यक्ष बलराम सिंह व दो शिक्षिकाओं का बीईओ राजीव गंगवार से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी थी। हालांकि पुलिस ने मामला सरकारी कर्मचारियों के बीच का होने बात कहकर पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया था। इस मामले पर शिक्षक संघ अध्यक्ष संगठन के साथ बीएसए से मिलकर अपना पक्ष रख चुके हैं। इसके बाद अब बीईओ संघ ने भी बीएसए को पत्र लिखकर बीईओ खजुहा के साथ दु‌र्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है। बीईओ संघ ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग उठाई है। पत्र की प्रति महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ व महामंत्री विद्यालय निरीक्षक संघ लखनऊ को भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी