टास्कफोर्स के अधिकारी प्रत्येक माह पांच स्कूल जांचेंगे

जागरण संवाददाता फतेहपुर कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:30 PM (IST)
टास्कफोर्स के अधिकारी प्रत्येक माह पांच स्कूल जांचेंगे
टास्कफोर्स के अधिकारी प्रत्येक माह पांच स्कूल जांचेंगे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए शासन के निर्देश पर किए जा रहे प्रयासों की की समीक्षा में उन्होंने कहा कि जिला टास्कफोर्स टीम के अफसर प्रत्येक माह पांच विद्यालय देखें। इन विद्यालयों की निरीक्षण आख्या प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना दें। विद्यालयों में कराए जा रहे बाउंड्रीवाल, टाइल्स, सुंदरीकरण, पौधारोपण अभियान में तेजी लाने के निर्देश डीएम ने दिए। वहीं पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन नहीं है वहां पर संयोजन करा लिया जाए। इसके साथ शारदा अभियान के तहत आउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हींकरण आदि पर समीक्षा की। इस मौके पर सीडीओ सत्य प्रकाश, डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी, एडीओ पंचायत, खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों को लेकर शासन के जो निर्देश दिए गए हैं। उनको शत प्रतिशत सहयोग करते हुए पूरा कराया जाए।

chat bot
आपका साथी