खांदी कटने से फसलों के हुए नुकसान का लिया जायजा

संवाद सहयोगी खागा विजयीपुर ब्लाक के टेनी गांव में हस्वा माइनर तथा ऐरायां ब्लाक के दयालपुर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:59 PM (IST)
खांदी कटने से फसलों के हुए नुकसान का लिया जायजा
खांदी कटने से फसलों के हुए नुकसान का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, खागा: विजयीपुर ब्लाक के टेनी गांव में हस्वा माइनर तथा ऐरायां ब्लाक के दयालपुर गांव में सरसई माइनर में खांदी कटने से किसानों को हुए नुकसान की जांच करते हुए शुक्रवार को एसडीएम सदर प्रमोद झा तथा एसडीएम खागा प्रह्लाद सिंह ने नहर विभाग के कर्मचारियों को खांदी दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

टेनी गांव में रेलवे लाइन किनारे से गुजरी हस्वा माइनर में बीते मंगलवार की रात खांदी कट गई थी। खांदी कटने से 60 बीघा करीब खेतों में पानी भर गया। दो दिनों तक विभागीय कर्मचारियों ने खांदी दुरुस्त नहीं की। मझटेनी व टेनी गांव के रहने वाले पंद्रह किसानों की फसलें पानी में डूब गईं। कुछ खेतों से किसानों ने पानी निकाल दिया। निवर्तमान ग्राम प्रधान महेश तिवारी, शिवराज यादव, रामस्वरूप, रामप्रताप, क्षत्रपाल, सूरजपाल, मेक्खा यादव, जियालाल रैदास आदि लोगों ने अधिकारियों को बताया कि नहर विभाग की लापरवाही से नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि रेलवे लाइन के नीचे बने नहर पुल से पटरी नहीं जोड़ी गई थी। नहर सफाई के दौरान भी इस बात को ध्यान में नहीं रखा गया। नहर में पानी छोड़ने के साथ ही रेलवे लाइन किनारे स्थित खेतों पर बोई फसलें डूब गईं। दयालपुर गांव में सरसई माइनर से उफनाकर खेतों पर पानी भर रहा है। एसडीएम खागा व सदर के साथ नहर विभाग की टीम ने दोनों जगहों पर निरीक्षण किया। अधिकारियों का कहना था पानी से हुए नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी