बावरिया गिरोह की धरपकड़ को बदायूं के बाद जयपुर गई स्वाट टीम

संवाद सहयोगी बिदकी (फतेहपुर) जहानाबाद कस्बा के मुरली ज्वैलर्स में गत 20 जु़लाई को हुइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:20 PM (IST)
बावरिया गिरोह की धरपकड़ को बदायूं के बाद जयपुर गई स्वाट टीम
बावरिया गिरोह की धरपकड़ को बदायूं के बाद जयपुर गई स्वाट टीम

संवाद सहयोगी, बिदकी (फतेहपुर) : जहानाबाद कस्बा के मुरली ज्वैलर्स में गत 20 जु़लाई को हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस के अभी तक की जांच में ये स्पष्ट हुआ है कि जहानाबाद और अमौली के साथ कानपुर देहात के मुंगीसापुर में ज्वैलरी की दुकानों में नकब लगाकर हुई चोरी के मामले में बावरिया गिरोह की करतूत लग रही है। लेकिन क्या बावरिया गिरोह ने घटना का तरीका बदल दिया है, इन सभी बिदुओं को लेकर स्वाट बावरिया इलाके पहुंचकर जयपुर में छापेमारी कर रही है।

जहानाबाद कस्बे में हुई चोरी की घटना में सीसीटीवी फुटेज में शातिरों के हाथ में डंडे हैं। इस कारण पुलिस इस संशय में है कि कहीं बावरिया गिरोह ने घटनाएं करने का अंदाज बदल तो नहीं दिया। सीओ योगेंद्र सिंह मलिक ने पुलिस टीम राजफाश में लगी हुई है, शीघ्र ही राजफाश किया जाएगा। अब तक 10 जिलों में हुई छापेमारी

राजफाश के लिए स्वाट और सर्विलांस टीम पुलिस लोकल जिले समेत बदायूं, कानपुर, औरैया, बांदा, हमीरपुर, इटावा, उन्नाव, फिरोजाबाद जिले में छापेमारी कर संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हुई है। साथ ही अब गैर प्रांत राजस्थान में एक टीम रवाना हो गई है। जहानाबाद में व्यापारियों ने एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

कस्बे के मुहल्ला कटरा चुनपुज में स्थित कैलाश मंदिर परिसर में रविवार को उद्योग व्यापार मंडल की बैठक नगर अध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुरली ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी का एक सप्ताह में राजफाश न होने पर बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजेश बाजपेई, महेश चौरसिया, डा. ओम प्रकाश पाल ,मनोज कश्यप, सिब्बू शिवहरे, रुद्रदेव आर्य, अरविद गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी