स्वाट टीम ने बावरिया गिरोह के दो सदस्य उठाए

संवाद सहयोगी बिदकी (फतेहपुर) जहानाबाद में मुरली ज्वैलर्स के यहां हुई 20 लाख की चोरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:58 PM (IST)
स्वाट टीम ने बावरिया गिरोह के दो सदस्य उठाए
स्वाट टीम ने बावरिया गिरोह के दो सदस्य उठाए

संवाद सहयोगी, बिदकी (फतेहपुर) : जहानाबाद में मुरली ज्वैलर्स के यहां हुई 20 लाख की चोरी के प्रकरण में बावरिया के शामिल होने के कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस ने बावरिया गिरोह के दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं, एएसपी का दावा है कि शीघ्र ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।

बता दें कि 20 जुलाई को जहानाबाद कस्बे के लालूगंज बाजार में ज्वैलर्स के यहां चोरी के मामले में पुलिस टीमें बदायूं व जयपुर में डेरा जमाए हैं। चोरी की वारदात और चोरी के लिए जाते समय सीसीटीवी कैमरे में जो फुटेज हैं, उसमें चोरों के हाथ में डंडे दिख रहे हैं। घटना का यह अंदाज बावरिया गिरोह का ही है। इस कारण पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह मान लिया कि इस घटना में घुमंतू जाति संभवत: बावरिया का हाथ हो सकता है। रविवार छापेमारी के दौरान पुलिस को बावरिया के बारे में कुछ सबूत हाथ लगे हैं। इन सबूतों के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे कहां पूछताछ की जा रही है। उधर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जांच सही दिशा में चल रही है। घटना में बावरिया भी हो सकता है, जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी