सम्मान पाकर चहके छात्र, आदर्श शिक्षक सम्मानित

जागरण टीम फतेहपुर मिशन प्रेरणा के तहत जनपद के सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 07:59 PM (IST)
सम्मान पाकर चहके छात्र, आदर्श शिक्षक सम्मानित
सम्मान पाकर चहके छात्र, आदर्श शिक्षक सम्मानित

जागरण टीम, फतेहपुर : मिशन प्रेरणा के तहत जनपद के सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) और नगर में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, सम्मान पाकर बच्चे चहक उठे। बेहतर विद्यालय प्रबंधन पर प्रधानाध्यापकों समेत संकुल शिक्षकों को भी मंच से सम्मानित किया गया।

तेलियानी विकास खंड क्षेत्र के त्रिलोकीपुर बीआरसी में हुए कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। यहां पर नौ संकुल शिक्षकों के अलावा बेहतर प्रबंधन व प्रशासन पर उत्कृष्ट प्रधानाध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। सभी नौ न्याय पंचायतों से एक बालक व एक बालिका को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीईओ विश्वनाथ पाठक, आरएसएस के विभाग कार्यवाह ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, चित्रकूट जनपद के जिला समन्वयक अमित त्रिवेदी, एआरपी प्रणवीर सिंह, साधना शुक्ला, प्रीती द्विवेदी, चेतराम, बृजेश के अलावा अनुदेशक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, फैजान आलम, दीप्ती उत्तम, धर्मेंद्र तिवारी, नागेश पांडेय, सरोज मौर्य, लक्ष्मी आनंद समेत समस्त एआरपी व संकुल शिक्षक मौजूद रहे। मंच का कुशल संचालन प्रभाकांत दीक्षित ने किया। नगर क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में भी भाजपा जिलाध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। बीईओ नाहिद इकबाल फारुकी, आशिया फारुकी, धर्मेंद्र सिंह, मुक्ति नारायण सिंह, हेमंत त्रिपाठी आदि रहे। शाह बीआरसी में बहुआ विकास खंड क्षेत्र का आयोजन हुआ। यहां पर भी भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र के अलावा बीईओ देवेंद्र वर्मा, प्राशिसं ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सेंगर, प्रकाश गुप्त, डायट प्रवक्ता विनय मिश्र, राजेश तिवारी, बृजगोपाल दुबे आदि रहे।

खागा क्षेत्र के विजयीपुर बीआरसी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां शिवेश त्रिपाठी, बीईओ राजीव रंजन, क्षेत्रीय विधायक व खागा चेयरमैन गीता सिंह ने प्रेरक आदर्श शिक्षक व प्रेरक बालिका/बालकों को प्रमाण पत्र दिए। ऐरायां बीआरसी में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह ने मिशन प्रेरणा के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आदर्श शिक्षकों को सम्मानित किया। धाता कस्बा के एक मैरिज हाल में ज्ञानोत्सव का आयोजन हुआ। निवर्तमान ब्लाक प्रमुख शिवलाल सोनकर, सतीश कुमार सिह, बीईओ सुनील कुमार सिंह आदि रहे।

बिदकी क्षेत्र के अमौली ब्लाक का कार्यक्रम एक गेस्ट हाउस पर हुआ। यहां बीईओ पुष्पराज सिह ने शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया। खजुहा ब्लाक का कार्यक्रम उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ, क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। देवमई ब्लाक का कार्यक्रम बकेवर में हुआ, यहां पर बीईओ कृपाशंकर यादव ने प्रेरक ब्लाक बनाने का मंत्र दिया। मलवां ब्लाक का कार्यक्रम जयपुरिया स्कूल में हुआ। यहां पर बीईओ अनीता शाह ने प्रेरक बालिका व बालक को सम्मानित किया। बेहतर प्रबंधन और प्रशासन पर मिला सम्मान

तेलियानी ब्लाक के प्रधानाध्यापकों को उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन और प्रशासन पर सम्मानित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रधानाध्यापक अनिल गुप्त, परशुराम, गिरीश दुबे, बृजकिशोर, दुर्गेश श्रीवास्तव, पंकज पांडेय, मुकेश, योगेश, संजीव श्रीवास्तव, अजय गुप्त, लल्लन, नूरजबी, अश्वनी सचान व रवींद्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी