वृक्षारोपण करके छात्रों ने मनाया किसान दिवस

संवाद सूत्र हथगाम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में बुधवार को छात्र-छात्रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 11:34 PM (IST)
वृक्षारोपण करके छात्रों ने मनाया किसान दिवस
वृक्षारोपण करके छात्रों ने मनाया किसान दिवस

संवाद सूत्र, हथगाम: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर चोराई में बुधवार को छात्र-छात्राओं ने पौधा रोपण करके किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन किया। राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2001 में तत्कालीन भारतीय सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनके कार्यों को ध्यान में रखते हुए 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस की घोषणा की गई थी। शिक्षक अवध किशोर ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए योगदान एवं किसानों के हित में किए गए कार्यों के विषय में बच्चों को जानकारी दी। किसान दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों संग वृक्षारोपण भी किया। महान पुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि पर रामवृक्ष बेनीपुरी, अर्जुनलाल सेठी, स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती, सत्येन्द्र नाथ मित्रा को भी याद करते हुए नमन किया गया। सरफराज, समीर, अब्दुल, अरविद, दीपक, राम विकास रहे।

chat bot
आपका साथी