निर्धन विद्यार्थियों का मददगार बनेगा छात्र परिषद

जागरण संवाददाता फतेहपुर राष्ट्रीय छात्र परिषद की बैठक रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिदू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:49 PM (IST)
निर्धन विद्यार्थियों का मददगार बनेगा छात्र परिषद
निर्धन विद्यार्थियों का मददगार बनेगा छात्र परिषद

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : राष्ट्रीय छात्र परिषद की बैठक रविवार को अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद के विभाग महामंत्री श्याम मोहन तिवारी की मौजूदगी में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि परिषद निर्धन विद्यार्थियों के लिए निश्शुल्क कंप्टीशन क्लासेज संचालित करेगा। विभाग महामंत्री ने युवा साथियों से अपील की कि वह काम पर भरोसा रखें। चमक धमक की दुनियां के बजाए लोगों के मददगार बनें। इससे संगठन मजबूत होगा और उद्देश्यों की पूर्ति होगी। छात्र परिषद में सभी साथी युवा हैं। वह नेक इंसान बनें और संगठन की गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें। इस मौके प उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए माल्यार्पण किया। संचालन जिलाध्यक्ष मौर्य हार्डी ने किया। इस मौके पर महामंत्री गुड़िया सिंह, उत्कर्ष सिंह, मयंक सिंह, अजय मौर्य, दीपक पाण्डेय, इशान, अतुल द्विवेदी, आकाश सोनी, मनीष यादव, यश विश्वकर्मा, हर्षित, लकी, सौरभ आदि रहे।

chat bot
आपका साथी