टीजीटी-पीजीटी में 'मुन्ना भाइयों' को रोकने की बनी रणनीति

जासं फतेहपुर टीजीटी व पीजीटी की परीक्षा सात और आठ तथा 17 और 18 अगस्त को आयोजित है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:50 PM (IST)
टीजीटी-पीजीटी में 'मुन्ना भाइयों' को रोकने की बनी रणनीति
टीजीटी-पीजीटी में 'मुन्ना भाइयों' को रोकने की बनी रणनीति

जासं, फतेहपुर : टीजीटी व पीजीटी की परीक्षा सात और आठ तथा 17 और 18 अगस्त को आयोजित है। इस परीक्षा को नकलविहीन रूप से संपन्न कराने और हर दशा में परीक्षा में बैठने वाले मुन्ना भाइयों को रोकने लिए प्रशासन ने सोमवार को रणनीति बनाई। किसी भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ परीक्षार्थी को प्रवेश तभी दिया जाएगा जब वह प्रवेश पत्र के साथ अन्य फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करेगा।

डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि परीक्षा में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता संवर्ग (टीजीटी व पीजीटी) परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों में पीने का पानी, साफ सुथरा शौचालय, बिजली, आदि व्यवस्था की जाए। अभ्यर्थियों को तलाशी कराकर, प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, पैनकार्ड या कोई आइडी प्रूफ जांच कर ही प्रवेश दिया जाए। हर केंद्र में सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील कराया जाए। परीक्षा के लिए सेक्टर, जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। किसी भी दशा में वह अनुपस्थिति न रहें। तैयारी बैठक में अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य रहे।

chat bot
आपका साथी