ओलंपिक दिवस पर गूंजा स्वस्थ रहो-मजबूत रहो का मंत्र

जागरण संवाददाता फतेहपुर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर खेलों का आयोजन कोरोना के चलते

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:13 PM (IST)
ओलंपिक दिवस पर गूंजा स्वस्थ रहो-मजबूत रहो का मंत्र
ओलंपिक दिवस पर गूंजा स्वस्थ रहो-मजबूत रहो का मंत्र

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर खेलों का आयोजन कोरोना के चलते भले ही नहीं हुआ, लेकिन इस दिवस को वर्चुअल रूप से मनाया गया। खेल प्रेमी और खिलाड़ी वर्चुअल बेविनार से जुड़े और खेल के विकास पर अपनी-अपनी राय रखी। स्वस्थ रहो- मजबूत रहो का मंत्र खिलाड़ियों को समझाया। आल इंडिया सोच फाउंडेशन की ओर से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वर्चुअल संवाद का आयोजन किया। जिसमें डायरेक्टर अनामिका तीरंदाजी, अलका ओमर, रविकांत मिश्र समेत अनेक युवाओं को जोड़कर खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। उधर लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा के नेतृत्व में वर्चुअल बेविनार आयोजित हुआ। जिसमें भारतीय खो-खो संघ अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी, अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद सुनील भराला, अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड रविकांत गर्ग, भारतीय ओलंपिक संघ राजीव मेहता, डीएम अपूर्वा दुबे, कीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के विकास त्रिवेदी जुड़े रहे और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी