मीना दीदी का जन्मदिन मना कर फैलाई जागरूकता

जागरण संवाददाता फतेहपुर मीना मंच के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को परिषदीय स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:40 PM (IST)
मीना दीदी का जन्मदिन मना कर फैलाई जागरूकता
मीना दीदी का जन्मदिन मना कर फैलाई जागरूकता

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मीना मंच के स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को परिषदीय स्कूलों में जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। मीना दीदी का प्रतिनिधित्व करते हुए एक छात्रा ने केक काटा तो बच्चों ने हैप्पी बर्थ टू मीना दीदी बोल कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा प्रेरक प्रसंग सुनाए गए। कंपोजिट विद्यालय हसवा में प्रधानाध्यापिका मीना बाजपेयी के संयोजकत्व वाले कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी जय सिंह, एआरपी ध्रुव मिश्रा, शीरज दीक्षित आदि रहे। खंड शिक्षाधिकारी और सीडीपीओ ने बच्चों को नेक रास्ते पर चलने का किस्से सुनाकर प्रेरित किया।

देवमई ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में प्रधानाध्यापिका गीता यादव के अगुवाई में मीना का जन्मदिन मनाया गया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत सरस सुंदर अपनी मीना, जो करे सरल सबका जीना, चतुर सफल है अपनी मीना, क्यों न सीखें इससे जीना गीते से की। विद्यालय की पावर एंजेल वर्तिका ने केक काटा। उसने भी स्टेट रिसोर्स ग्रुप प्रदीप पटेल के सामने गीत सुनाए। प्राथमिक विद्यालय दिलावलपुर की रीनू पाल, प्राथमिक विद्यालय अमलोह की नेहा आदि मौजूद रहीं। इस मौके पर घोषणा की विद्यालय के स्टाफ द्वारा हरसाल वेतन से एक बालिका को साइकिल उपहार में दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी