रफ्तार ने छीनी खलासी समेत दो की जिंदगियां

जागरण टीम फतेहपुर अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं में डीसीएम के खलासी समेत दो लो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 06:08 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 06:08 PM (IST)
रफ्तार ने छीनी खलासी समेत दो की जिंदगियां
रफ्तार ने छीनी खलासी समेत दो की जिंदगियां

जागरण टीम, फतेहपुर : अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं में डीसीएम के खलासी समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत

थरियांव थाना क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा निवासी वीरेंद्र पाल गुरुवार की शाम बाइक लेकर निकले थे। रात आठ बजे के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से वह जख्मी हो गए। खबर पाकर पहुंचा भाई सुरेंद्र उसे सदर अस्पताल लेकर आया जहां चिकित्सक ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। दिवंगत की एक वर्ष पूर्व हुसेनगंज थाने के बहलोलपुर में शादी हुई थी। एसओ नंदलाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है।

कंटेनर ने डीसीएम के खलासी को कुचला

मलवां थाने के कोराईं मोड़ के समीप गुरुवार रात कंटेनर से कुचलकर डीसीएम के खलासी नरसाराम निवासी मुदड़ा चुरू जिला सुजानगढ़ प्रांत राजस्थान की मौत हो गई। डीसीएम चालक अरविद पटेल निवासी सीधी, मध्यप्रदेश ने बताया कि वह प्रयागराज से दिल्ली जा रहे थे तो पीछे कंटेनर आगे नहीं निकलने दे रहा था। इस पर कोराईं के पास वह डीसीएम खड़ी कर दी और खलासी नरसाराम उक्त कंटेनर को रुकवाने लगा, लेकिन कंटेनर ने खलासी को कुचल दिया। एसओ अरविद कुमार सिंह ने बताया कि कंटेनर को पकड़ लिया गया है, चालक फरार है।

हादसे में छात्रा समेत छह जख्मी

मलवां थाने के ठोढि़याही निवासी 15 वर्षीय साइकिल सवार छात्रा ऐरम नाज नउवाबाग में ट्रक की टक्कर से घायल हो गईं। उधर, बिदकी नगर के निजामी चौराहा निवासी निसाद मिर्जा बाइक से फैज आलम के साथ खजुहा किसी काम से गए थे। देर शाम घर लौटते समय खजुहा रोड पावर हाउस के निकट सामने से आ रहे बाइक सवार सुल्तान अली निवासी लाहौरी ने टक्कर मार दी। इससे तीनों युवक जख्मी हो गए। ललौली थाने के पलटू पुरवा गांव निवासी दिनेश बाइक से साथी आसिफ के साथ जाफरगंज थाने के गांजर गांव मित्र से मिलने जा रहे थे। रणमस्तपुर गांव के पास सामने से आए बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों जख्मी हो गए।

chat bot
आपका साथी