लोधीगंज चौराहे में स्पीड रडार से गाड़ियों के रफ्तार की जांच

जागरण संवाददाता फतेहपुर पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल द्वारा कोहरे के बचने के लिए चलाए जा रह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 11:15 PM (IST)
लोधीगंज चौराहे में स्पीड रडार से गाड़ियों के रफ्तार की जांच
लोधीगंज चौराहे में स्पीड रडार से गाड़ियों के रफ्तार की जांच

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल द्वारा कोहरे के बचने के लिए चलाए जा रहे साप्ताहिक अभियान के तहत बुधवार शाम लोधीगंज चौराहे में प्रयागराज से आए संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आरके सिंह व सीओ सिटी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अफसरों ने स्पीड रडार मशीन से चार पहिया गाड़ियों की रफ्तार देखी। मानक से अधिक तेज वाली गाड़ियों पर चालान की कार्रवाई कर रिफ्लेक्टर टेप भी लगवाए।

शहर के लोधीगंज चौराहे में ट्रैक्टरों के पीछे ट्राली में रेडियम युक्त रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए। यहां पर पुलिस अफसरों ने ट्रकों को रुकवाकर चालकों को नीचे उतारा फिर ब्रेथ एनलाइजर मशीन से जांच किया कि चालक नशे में हैं कि नहीं। नशे में न होने पर चालकों को छोड़ दिया गया। इसके बाद राधानगर चौकी से शाह रोड पर पहुंचकर टीम ने ट्रैक्टर आदि गाड़ियों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया। एआरटीओ अरविद त्रिवेदी व यातायात प्रभारी त्रिवेणी पांडेय ने बताया कि इस दौरान दो प्राइवेट बसों समेत 71 गाड़ियों पर चालान की कार्रवाई की गई। जिसमें ई-चालान के जरिए जुर्माना की कार्रवाई भी की गई।

chat bot
आपका साथी