सीमा क्षेत्रों में विशेष चौकसी, गश्त तेज करने की हिदायत

जागरण संवाददाता फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बुधवार रात साढ़े 11 बजे गाजीपुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 06:36 PM (IST)
सीमा क्षेत्रों में विशेष चौकसी, गश्त तेज करने की हिदायत
सीमा क्षेत्रों में विशेष चौकसी, गश्त तेज करने की हिदायत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बुधवार रात साढ़े 11 बजे गाजीपुर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां तैनात कर्मियों में अफरातफरी मच गई। एसपी ने महिला हेल्प डेस्क, कोरोना डेस्क, आगंतुक रजिस्टर, पुलिस मेस, रजिस्टर नंबर-4 को चेक किया। उन्होंने सीओ और एसओ को हिदायत दी कि बांदा बार्डर पर विशेष सतर्कता बरतें औक गश्त तेज की जाए।

एसपी ने कहा, जनसुनवाई को पहली प्राथमिकता दी जाए और सुबह व शाम वाहन चेकिग की जाए। अवैध शराब कारोबार, गांजा व जुआ पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने रजिस्टर नंबर चार के साथ प्रार्थना पत्रों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ दिनेशचंद्र मिश्र, एसओ नीरज यादव, पीआरओ नीरज यादव मौजूद रहे। इसके पूर्व एसपी, सदर कोतवाली परिसर का निरीक्षण कर रजिस्टरों का रखरखाव देखकर व फीड बैक लिया। उन्होंने सीओ सिटी संजय कुमार सिंह व शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह को निर्देश दिए कि हिस्ट्रीशीटर व शातिरों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएं।

chat bot
आपका साथी