एसपी ने बाइक रैली निकाल वाहन सवारों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता फतेहपुर यातायात माह नवंबर के तहत सोमवार सुबह पुलिस कार्यालय से एसपी र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:09 PM (IST)
एसपी ने बाइक रैली निकाल वाहन सवारों को किया जागरूक
एसपी ने बाइक रैली निकाल वाहन सवारों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यातायात माह नवंबर के तहत सोमवार सुबह पुलिस कार्यालय से एसपी राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली रवाना की और खुद भी बाइक रैली में शामिल हुए। एसपी ने कहा कि जीवन अमूल्य है इसलिए यातायात नियमों का पालन कर वाहन संभालकर चलाएं और सुरक्षित रहें।

पुलिस कार्यालय से सुबह दस बजे निकली बाइक रैली शहर के देवीगंज, गंगानगर कालोनी से कलक्टरगंज होते हुए वर्मा तिराहा पहुंची। यहां जनमानस को नियमों के प्रति जागरूक कर पीरनपुर, ज्वालागंज से सदर अस्पताल से होते हुए पत्थरकटा पहुंची। इसके बाद साढ़े साढ़े 11 बजे के करीब बाइक रैली पटेलनगर में आकर समाप्त हुयी। इस बीच दो पहिया सवार महिला आरक्षी व पुरुष पुलिस कर्मी बीच-बीच में गाड़ियां रोककर आम जनमानस को नियमों का पालन करने का आवाहन कर रहे थे।बाइक रैली के पीछे चले रहे चार पहिया वाहन में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र से एनाउंस हो रहा था कि यातायात नियमों का पालन करने से ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकता है इसलिए बाइक चालक हेलमेट पहनकर चलें और कार चालक सीट बेल्ट बांधकर ड्राइविग करें।

बाइक सवारों को एसपी ने पहनाया हेलमेट

शहर के नऊवाबाग में आयोजित कैंप पर एसपी राजेश कुमार सिंह ने बिना हेलमेट के ड्राइविग कर रहे बाइक सवारों को रोका और हेलमेट (सुरक्षा कवच) पहनाया। उन्होंने बाइक चालकों से कहा कि थोड़ी सी लापरवाही अनहोनी की वजह बनती है इसलिए हेलमेट पहनकर ही गाड़ी धीमे धीमें चलाएं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार,सीओ सिटी दिनेशचंद्र मिश्र, सीओ लाइन अनिल कुमार, शहर कोतवाल अनूप कुमार, यातायात प्रभारी हरेंद्र सिंह आदि ने भी बाइक सवारों को निश्शुल्क हेलमेट पहनाया। इसके बाद देर शाम पुलिस कर्मियों ने वाहनों की चेकिग भी की।

-----------------

एसओ ने वाहन चालकों को रोककर बताए यातायात के नियम

संवाद सूत्र, हथगाम: यातायात माह में वाहन चालकों को जागरुक करने के उद्देश्य से एसओ अश्वनी सिंह ने विभिन्न मार्गों पर पैदल भ्रमण किया। सड़कों पर दौड़ रहे वाहन चालकों को रोककर एसओ ने उन्हें सुरक्षित सफर हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान छिवलहा चौकी इंचार्ज विद्याप्रकाश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष छिवलहा कमलेश गुप्त, आजम, हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल मधुब्रत, धर्मेंद्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी