छह हजार ने भरी हुंकार, लोकतंत्र में बनेंगे हिस्सेदार

जागरण संवाददाता फतेहपुर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्य रविवा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Nov 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 07 Nov 2021 08:01 PM (IST)
छह हजार ने भरी हुंकार, लोकतंत्र में बनेंगे हिस्सेदार
छह हजार ने भरी हुंकार, लोकतंत्र में बनेंगे हिस्सेदार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्य रविवार को तेज हो गया। 2,235 बूथों में बीएलओ बैठे और नए मतदाताओं के नाम फार्म-छह के आधार पर सूची में शामिल किए। पूरे दिन में छह हजार लोगों ने मतदाता बनने, नाम संशोधित कराने, नाम हटवाने तथा नाम एक विधान सभा से हटवा कर दूसरी विधान सभा में शामिल कराने का लाभ उठाया। डीएम अपूर्वा दुबे ने मतदान केंद्र राजकीय इंटर कालेज, पुरानी तहसील के पांच बूथों और एसडीएम सदर एनपी मौर्य ने 10 बूथों का निरीक्षण किया। बिदकी में एसडीएम अवधेश निगम व खागा में प्रभाकर त्रिपाठी ने अपनी-अपनी तहसीलों में बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ की उपस्थिति जांचने के साथ ही मतदाताओं से मौके का लाभ उठाने की बात कही।

सदर विधायक ने पुनरीक्षण का लाभ उठाने की अपील की

सदर सभा में 18 वर्ष पूर्ण करने वाला हर वयस्क मतदाता बने इसके लिए सदर विधायक विक्रम सिंह ने वोटर अभियान को गति दी। उन्होंने आकूपुर, नागा निरंकारी, सदाशिव इंटर कालेज आदि बूथों में पहुंच कर लोगों ने विशेष पुनरीक्षण का लाभ उठाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी