हादसों में चालक और खलासी समेत छह की मौत

जागरण संवाददाता फतेहपुर दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चालक और खलासी बाइक सवार की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 06:38 PM (IST)
हादसों में चालक और खलासी समेत छह की मौत
हादसों में चालक और खलासी समेत छह की मौत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में चालक और खलासी, बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं मलवां थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया। जबकि उसका साथी घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। जहानाबाद थाना क्षेत्र के साढ़ के पास बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। उधर, बीते दिनों घायल महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में चालक और खलासी की गई जान

थरियांव थाने के दिहुली गांव निवासी सूरज कुमार (23) पुत्र रामपाल कोरी और खलासी बृजेश कुमार (22) पुत्र शिवकुमार लोधी बीते दिन कबरई से गिट्टी लादकर सुल्तानपुर उतारने जा रहे थे। मध्यरात्रि को डंपर लेकर लखनऊ बाईपास पहुंचे थे कि पिछला एक पहिया पंक्चर हो गया। ड्राइवर ने जैसे-तैसे डंपर को फुटपाथ पर खड़ा कर दिया। चालक और खलासी पंक्चर पहिये को निकाल रहे थे, तभी पीछे से आ रहा दूसरा डंपर खड़े डंपर को रगड़ते हुए निकला। इससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृत चालक तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा था जबकि खलासी दो भाइयों में सबसे बड़ा था। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात में अभी मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसे को अंजाम देने वाले डंपर को कब्जे में लिया गया है।

घायल महिला ने इलाज के के दौरान दम तोड़ा

ललौली थाने के महाखेड़ा गांव निवासी ननकी देवी बीते 24 मई को मार्ग दुर्घटना में घायल हो गई थीं। जिला अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें कानपुर (हैलट) रेफर कर दिया गया था। बीती रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी जख्मी

मलवां थाना क्षेत्र के गांव झाऊ मेदनीपुर निवासी प्रदीप पटेल गांव के ही फर्नेश रैदास के साथ शहर से वापस गांव जा रहे थे। तभी गांव वाहिदपुर के पास ट्रक ने टक्कर मारकर ऊपर चढ़ा दिया, जिससे प्रदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साथ बैठे फर्नेस रैदास गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रदीप की पत्नी मोहनी देवी की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। थानाध्यक्ष मलवां अरविद कुमार सिंह ने मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया। आक्रोशित ग्रामीणों को थानाध्यक्ष ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

chat bot
आपका साथी