प्रधान प्रत्याशी और मतदान कार्मिक समेत छह की बीमारी से मौत

जागरण टीम फतेहपुर तेज बुखार व सांस लेने में तकलीफ के चलते अलग-अलग जगहों पर एक प्रधान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:29 PM (IST)
प्रधान प्रत्याशी और मतदान कार्मिक समेत छह की बीमारी से मौत
प्रधान प्रत्याशी और मतदान कार्मिक समेत छह की बीमारी से मौत

जागरण टीम, फतेहपुर : तेज बुखार व सांस लेने में तकलीफ के चलते अलग-अलग जगहों पर एक प्रधान प्रत्याशी व मतदान कार्मिक समेत छह व्यक्तियों की मौत हो गई। बीते कई दिनों से अधिकांश लोग बुखार व सांस लेने में तकलीफ से पीड़ित चल रहे थे।

किशुनपुर थाने के गढ़ा ग्राम पंचायत से प्रधानी का चुनाव लड़ रहीं आशा संगिनी गुड़िया बीते चार दिन से बुखार से पीड़ित थीं। कानपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तेलियानी ब्लाक के अलादातपुर गांव में शिक्षामित्र के पद पर तैनात महजर्री की शनिवार की शाम मौत हो गई। चौदह अप्रैल को शिक्षामित्र ठा. युगराज सिंह महाविद्यालय में मतदान कार्मिक का प्रशिक्षण करने आईं थीं, जहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो आधा प्रशिक्षण छोड़कर घर लौट गईं, घर पर ही उनका उपचार होता रहा। शनिवार को आक्सीजन लेबल कम होने पर मौत हो गई। खागा नगर के न्यूनगढ़ी मोहल्ला निवासी समाचार पत्र वितरक अनिल साहू की मां और अयोध्या मंदिर मोहल्ला निवासी अवधेश तिवारी की भी बुखार व सांस लेने में तकलीफ के चलते शनिवार सुबह मौत हो गई। विजयनगर मोहल्ला निवासी रामबाबू गुप्त व खखरेड़ू थाने के सैदपुर भुरुही गांव निवासी अशोक त्रिपाठी की बुखार व सांस लेने में दिक्कत के चलते मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी