छह केंद्र सूने, 10 में उल्लास के साथ लगा टीका

जागरण संवाददाता फतेहपुर गुरुवार की सुबह लखनऊ से 14 हजार वैक्सीन तो आ गई लेकिन इसका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:13 PM (IST)
छह केंद्र सूने, 10 में उल्लास के साथ लगा टीका
छह केंद्र सूने, 10 में उल्लास के साथ लगा टीका

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : गुरुवार की सुबह लखनऊ से 14 हजार वैक्सीन तो आ गई, लेकिन इसका वितरण समय पर केंद्रों तक नहीं हो पाया। इसके कारण छह केंद्रों में वैक्सीन नहीं लगी। दस केंद्रों में पहले से वैक्सीन मौजूद थी, जिससे यहां 1970 लोगों को डोज दी गई। केंद्रों में वैक्सीन लगवाने को लेकर अब लोग ज्यादा जागरूक है। किसी को वैक्सीन लगवाने के लिए बुलाना नहीं पड़ रहा है, लोग खुद ही वैक्सीन की डोज लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

सुबह दस बजे से शुरू हुये टीकाकरण में भिटौरा, हसवा में तो काफी लोग पहुंच गए थे। लेकिन वैक्सीन न होने के कारण तेलियानी, खागा, हथगाम, विजयीपुर, ब्राडबेल हॉस्पिटल और करूणा जीवन ज्योति अस्पताल में टीकाकरण नहीं हुआ। यहां दो बजे के बाद वैक्सीन पहुंच पाई। अब यहां शुक्रवार से टीकाकरण किया जाएगा। उधर, अन्य दस केंद्रों में टीकाकरण रफ्तार के साथ हुआ और करीब 1970 लोगों ने टीका लगवाकर कोरोना को हराने का दम भरा। सीएमओ गोपाल कुमार माहेश्वरी ने केंद्रों का निरीक्षण किया और कहा कि वैक्सीन आ गई है। टीकाकरण की रफ्तार तेज रहे हैं। पिछले दो माह से लग रही वैक्सीन में अब कोई ऐसा मरीज नहीं आ रहा है जिसे वैक्सीन लगने के बाद कोई भी परेशानी हो रही हो।

14 हजार वैक्सीन जिले को मिली

सीएमओ गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि जिले को 14 हजार वैक्सीन और मिली है। इसे केंद्रों में पहुंचा दिया गया है। अभी 20 हजार डोज की डिमांड और शासन को भेजी गई है। मिली हुई डोज के खत्म होते होते फिर नई डोज आ जाएगी। फिलहाल वैक्सीन की कोई कमी नहीं है।

कोविड वैक्सीनेशन की बीते 24 घंटे में तस्वीर

60 साल से ऊपर - 1190

45 से 60 साल - 775

हेल्थ वर्कर -03

फ्रंट लाइनर - 02

कुल वैक्सीनेशन -1970

--------------------- अब तक की तस्वीर

- 60 साल से ऊपर - (पहली डोज लेने वाले) 62000

- 45 से 60 साल (पहली डोज लेने वाले)31000

दोनों डोज ले चुके - 31000

कोरोना की तस्वीर एक नजर में

अब तक कुल मरीज- --4109

ठीक हुए मरीज--------3387

गुरुवार को हुई जांचे----2650

गुरुवार को मिले संक्रमित--21

कुल भर्ती मरीज-----------19

होम आइसोलेट----------174

होम आइसोलेट से बाहर--476

जिले अब तक कुल मृतक- 72

कुल एंटीजन टेस्ट आज--------1800

कुल आरटीपीसीआर टेस्ट आज-850

chat bot
आपका साथी