गलाघोंटू से छह मवेशियों की गई जान

संवाद सहयोगी खागा विजयीपुर ब्लाक के चंदापुर गांव में पशुओं में गलाघोंटू की बीमारी फैल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:32 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:32 PM (IST)
गलाघोंटू से छह मवेशियों की गई जान
गलाघोंटू से छह मवेशियों की गई जान

संवाद सहयोगी, खागा : विजयीपुर ब्लाक के चंदापुर गांव में पशुओं में गलाघोंटू की बीमारी फैल रही है। करीब छह पशु चपेट में आ चुके हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी, इसके बाद भी विभाग ने कोई सुधि नहीं ली।

गढ़ा क्षेत्र के चंदापुर गांव में किशोर पासवान, चंदा पासवान, पितांबर पासवान, ननकोली की भैंस की गलाघोंटू की बीमारी के बाद मौत हो गई। कई लोगों के पशु बीमार हैं। पशुपालकों ने बताया कि इस बीमारी में पशु के गले में एक गांठ सी उठ आती है, जिससे पशुओं को सांस लेने में काफी तकलीफ होती है और दम घुटने लगता है। पशु चिकित्सा अधिकारी किशनपुर डॉ. सुरजीत कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से वैक्सीन नहीं मिली है वैक्सीन आते ही गांव में टीम भेजकर वैक्सीन लगवाई जाएगी। अभी तक हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली थी।

chat bot
आपका साथी