नालों से निकली सिल्ट ने बरसात में बढ़ाई मुसीबत

जागरण संवाददाता फतेहपुर बीतीरात से हो रही बरसात से निकाली गई सिल्ट परेशानी का सबब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:07 PM (IST)
नालों से निकली सिल्ट ने बरसात में बढ़ाई मुसीबत
नालों से निकली सिल्ट ने बरसात में बढ़ाई मुसीबत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बीतीरात से हो रही बरसात से निकाली गई सिल्ट परेशानी का सबब बन गई है। फुटपाथ में पड़े सिल्ट के ढेर पानी की बूंदों से सड़कों में बिखर गए हैं। जिससे दुर्गंध भरी हवाओं ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों का सांस लेना दूभर कर दिया है।

बांदा-सागर मार्ग हरिहरगंज के ओवरब्रिज ने नीचे नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा सिल्ट बीते दिन निकाली गई थी। नाला सफाई के काम में फुटपाथ में बड़े बड़े ढेर लगाए गए थे। रातभर हुई बरसात के चलते यह सिल्ट पूरी सड़क में फैल गई तो सुबह पहर जबसे यातायात शुरू हुआ तो वाहनों के पहियों से यह कई किमी तक फैलती चली गई। हालात यह हो गए कि नगरपालिका को अब सिल्ट उठाने का काम नहीं करना होगा। स्थानीय लोगों का कहना था कि मौसम खराब है। इसलिए सिल्ट की त्वरित उठान की व्यवस्था अमल में लाई जानी चाहिए थी।

अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह ने कहा कि बरसात के चलते निश्चित ही दिक्कत आई होगी। गीली सिल्ट की उठान नहीं हो पाती है इसलिए तुरंत नहीं उठाई गई है। मौसम ठीक होने पर झाड़ू लगवाकर गंदगी साफ कराई जाएगी। बरसात का मौसम आने वाला है सिल्ट सफाई के काम को रोका नहीं जा सकता है।

chat bot
आपका साथी