18 दिन बाद सुधार के संकेत, एक्टिव केसों में गिरावट

जागरण संवाददाता फतेहपुर 18 दिन बाद ही सही लेकिन अब एक अच्छी खबर जनपद वासियों के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 08:07 PM (IST)
18 दिन बाद सुधार के संकेत, एक्टिव केसों में गिरावट
18 दिन बाद सुधार के संकेत, एक्टिव केसों में गिरावट

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : 18 दिन बाद ही सही, लेकिन अब एक अच्छी खबर जनपद वासियों के लिए आई है। लगातार बढ़ रहे एक्टिव केसों में गिरावट आ गई है, तो नए मरीज मिलने का औसत भी घट गया है। रविवार को सिर्फ 34 नये केस निकले जबकि कोरोना के कारण जूझ रहे 96 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से अब यह खतरे से बाहर आ गए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर में जिले के अंदर एक्टिव केसों की संख्या 1200 तक पहुंच गयी थी। मतदान के बाद हुई बंदी का असर है कि जिले में लगातार एक्टिव केस कम हो रहे हैं और नए मरीजों की संख्या घट रही है। ऐसा नहीं है कि जांचे कम हो रही है, पहले भी प्रतिदिन ढाई हजार के करीब जांचे की जा रही थी अब करीब 2800 जांचे प्रतिदिन की जा रही है। डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा, कोरोना को हराने के लिए जागरूक रहना होगा। उन्होंने अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया साथ घर से निकलने पर मास्क और शारीरिक दूरी के पालन पर करने को कहा। शाम को उन्होंने अफसरों के साथ बैठक करके कंटेनमेंट जोन में सख्ती और जांच व कांटैक्ट केसों की जांच की बात कही।

chat bot
आपका साथी