दिखा काम का दम, 10 केंद्र कायाकल्प सर्वे में शामिल

जागरण संवाददाता फतेहपुर अभी तक सीएचसी-पीएचसी या जिला स्तरीय अस्पताल ही कायाकल्प सर्वे में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:17 PM (IST)
दिखा काम का दम, 10 केंद्र कायाकल्प सर्वे में शामिल
दिखा काम का दम, 10 केंद्र कायाकल्प सर्वे में शामिल

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : अभी तक सीएचसी-पीएचसी या जिला स्तरीय अस्पताल ही कायाकल्प सर्वे में शामिल होते थे। पहली बार यूपी सरकार ने न्याय पंचायत स्तर पर खोले गए हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों को कायाकल्प स्कीम में जोड़ा है। कायाकल्प सर्वे में जो भी सेंटर 70 फीसद मूल्यांकन अंकों के साथ यूपी में स्थान पाएगा उसे बेहतर काम का प्रमाण पत्र देने के साथ पुरस्कार राशि देकर लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा।

पहले कायाकल्प सर्वे में जिले के 40 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों को शामिल किया था। पहले चरण में जिले स्तर पर किए मूल्यांकन में नौ और दूसरे चरण में मंडल स्तर के मूल्यांकन में 21 सेंटरों को कायाकल्प सर्वे से बाहर कर दिया गया था। जिला व मंडल सर्वे में स्थान बनाने वाले 10 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों का मूल्यांकन स्टेट टीम की ओर से वर्चुअल विधि से शुरू किया गया है। अगर इस सर्वे में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पास होते हैं तो उन्हें सेंटर में अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए पुरस्कार मिलेगा। यह पुरस्कार शासन द्वारा विजेता सेंटर को दिया जाएगा। इस राशि को सीएमओ किसी दूसरे कामों के लिए खर्च नहीं कर पाएंगे। मूल्यांकन में क्या है खास

हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का बाहरी आवरण कैसा है, अंदर के फर्नीचर की व्यवस्था किस प्रकार की है। दवाओं का चिकित्सा सामग्री रख-रखाव किस तरह से किया गया। मेडिकल कचरा के निस्तारण को लेकर क्या विधि अपनाई जा रही है। केंद्र में पहुंचने वाले रोगियों से किस तरह का बर्ताव होता है। जैसे सौ बिदुओं में अंक प्रदान किए जाएंगे। हर बिदु पर नंबर तभी दिया जाएगा जब यह सुनिश्चित हो की उक्त बिदु का अनुपालन हो रहा है। बरई खुर्द का पूरा हुआ स्टेट मूल्यांकन

भिटौरा ब्लाक क्षेत्र के बरई खुर्द हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का स्टेट मूल्यांकन बुधवार को स्टेट टीम की ओर से किया गया है। यह सर्वे वर्चुअल विधि से हुआ। दोपहर में स्टेट मूल्यांकन टीम ने वीडियो कांफ्रेस मोड पर अस्पताल की सुविधाओं व व्यवस्थाओं को देखा। इस मौके पर भिटौरा पीएचसी के प्रभारी डॉ विमल चौरसिया, क्वालिटी सलाहकार एहतराम, प्रोग्राम मैनेजर सौंदर्या, कम्युनिटी हेल्थ आफीसर खुशबू सिंह व एएएनम वंदना मौजूद रहीं। स्टेट सर्वे में यह केंद्र शामिल

स्टेट मूल्यांकन में जिले के मवई, मलाका, मकनपुर, बेरागढ़ीवा, सिमौरा, बरई खुर्द, तेलियानी, ऐराया और हथगाम में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर ने जगह बनाई है। यह सभी सेंटर जिला और मंडल के मूल्यांकन को पास कर चुके हैं। स्टेट से पास होने पर पुरस्कार राशि की दौड़ में हैं। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों का स्टेट मूल्यांकन चल रहा है। जो सेंटर स्टेट मूल्यांकन में कायाकल्प अवार्ड जीतेगा उसे पुरस्कार मिलेगा।

डा. गोपाल माहेश्वरी, सीएमओ

chat bot
आपका साथी