जहानाबाद में भी टूटेंगी दुकानें और मकान

संवाद सूत्र जहानाबाद पुखरायां-घाटमपुर-बिदकी राजमार्ग के चौड़ीकरण में अब जहानाबाद कस्बे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:54 PM (IST)
जहानाबाद में भी टूटेंगी दुकानें और मकान
जहानाबाद में भी टूटेंगी दुकानें और मकान

संवाद सूत्र, जहानाबाद : पुखरायां-घाटमपुर-बिदकी राजमार्ग के चौड़ीकरण में अब जहानाबाद कस्बे में दुकानें और मकान टूटेंगे। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सड़क निर्माण के दायरे में आने वाले मकानों और दुकानों का चिह्नांकन किया है। राजस्व के नक्शे पर एक बार दुकान व मकान टूट चुके हैं। अब दोबारा फिर टूटने को लेकर दुकानदार परेशान हैं, क्योंकि अब भूमि अधिग्रहण के लिए जो निशान लगाए गए हैं, उसमें पूरी की पूरी दुकानें टूट जा रही हैं।

पुखरायां से बिदकी रोड तक बन रहे राजमार्ग में जमीन के अधिग्रहण का काम तेज हो गया है। हालांकि, राजमार्ग निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके लिए जमीन के बैनामे भी शुरू हो गए हैं। कई गांवों में जमीन के सर्किल रेट का पेच फंस गया है। जहानाबाद कस्बे के अंदर भी जमीन अधिग्रहण के लिए हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने चिह्नांकन किया है। इसे लेकर दुकानदार व भवन मालिक परेशान हैं। दुकानदार अनुराग पटेल ने बताया कि राजस्व के नक्शे के आधार पर पहले पैमाइश में सड़क के सेंटर से 45 फीट जमीन ली जानी थी। अब दोबारा की गई पैमाइश में लोग निर्माण विभाग ने 62 फीट पर निशान लगाया है। पहले की पैमाइश के आधार पर दुकानदारों ने दुकान व मकान तोड़ लिए थे। लालूगंज तिराहे के मनोज जैन ने कहा कि अब पैमाइश में पूरी दुकान जा रही है। पहले की पैमाइश में आधा हिस्सा बच गया था। पीडब्ल्यूडी के जेई डीके आर्या ने बताया कि अब जो सीमांकन उनके द्वारा किया गया है, वह उपास द्वारा दिया गया है। इसके पहले कैसे पैमाइश हुई इसकी जानकारी है।

chat bot
आपका साथी