पांचवे गुरु अर्जनदेव के शहीदी दिवस पर बांटा शर्बत

जागरण संवाददाता फतेहपुर सिखों के पांचवे गुरु अर्जनदेव के शहीदी दिवस के मौके पर शहर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:51 PM (IST)
पांचवे गुरु अर्जनदेव के शहीदी दिवस पर बांटा शर्बत
पांचवे गुरु अर्जनदेव के शहीदी दिवस पर बांटा शर्बत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सिखों के पांचवे गुरु अर्जनदेव के शहीदी दिवस के मौके पर शहर के गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में रविवार को शर्बत वितरण का आयोजन किया गया। इसके पहले गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में पांचवे गुरु के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। नेकी के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

पांचवे गुरु सिख धर्म के चौथे गुरु रामदासजी व माता भानी के घर 15 अप्रैल 1563 को गोइंदवाल अमृतसर में हआ था। इन्होंने गुरुग्रंथ साहिब का संपादन किया। संपूर्ण जीवन मानव को समर्पित कर दिया। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। शहीदी दिवस के मौके पर सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा आयोजित शर्बत वितरण में राहगीरों को बुलाकर पिलाया गया। कार्यक्रम में यूथ आइकान डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, सतपाल सिंह सेठी, वीरेंद्र सिंह, भाजयुमो से प्रसून तिवारी, रितेश दीक्षित, शोभित सिंह, गोलू, विवेक मिश्रा, प्रांशू, कुमार शेखर, गुरमीत गौर, गुरमीत सिंह, हरविदर कौर, अभय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी