6754 वोटों जीत दर्ज कर देवमई में शानू ने गढ़ा कीर्तिमान

जागरण संवाददाता फतेहपुर यूं तो जिला पंचायत में 46 वार्ड हैं और सभी सीटों पर प्रत्याशियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:46 PM (IST)
6754 वोटों जीत दर्ज कर देवमई में शानू ने गढ़ा कीर्तिमान
6754 वोटों जीत दर्ज कर देवमई में शानू ने गढ़ा कीर्तिमान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: यूं तो जिला पंचायत में 46 वार्ड हैं, और सभी सीटों पर प्रत्याशियों की जीत हुई है, लेकिन जिला पंचायत वार्ड 16 देवमई की का परिणाम सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहां से चुनाव जीते युवा प्रत्याशी शानू सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को कुछ वोटों से नहीं बल्कि 6754 वोटों से पराजित किया है। जीत का कीर्तिमान इसलिए माने रखता है कि अनेक सीटों पर ढाई से तीन हजार वोट हासिल करने वाले प्रत्याशी विजेता बने हैं।

देवमई वार्ड में कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। शानू सिंह ने 9863 वोट हासिल कर अन्य सभी 13 प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा दी। बता दें चुनाव घोषित होने के बाद वह काफी दिनों तक इस प्रयास में लगे रहें हैं कि उन्हें भाजपा से टिकट मिले। लेकिन जब भाजपा से टिकट नहीं मिली तो उन्होंने निर्दल चुनाव लड़कर जीत दर्ज की। क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले में वोटों के लिहाज से हुई इस बड़ी जीत की चर्चा हो रही है। क्योंकि जब हार-जीत के लिए एक-एक वोट की लड़ाई मची है तो ऐसे में 6754 वोटों से एकतरफा जीत हासिल करना बड़ी बात है।

----

विजेता की प्रोफोइल

नाम- शानू सिंह

पिता- बीरेंद्र सिंह

आयु- तीस वर्ष

शिक्षा- स्नातक

निवास- बसावन खेड़ा

व्यवसाय- गिट्टी-मौरंग

------------------ चुनाव क्षेत्र देवमई का ब्योरा

चुनाव क्षेत्र- देवमई वार्ड 16

कुल मतदाता- 42333

कुल पड़े मत---29352

गिनती में वैध- 27679

गिनती में खारिज मत- 1673

वैध मतों में शानू को मिले मत- 35 फीसद

चुनाव क्षेत्र में हुआ कुल मतदान- 69.34 फीसद

chat bot
आपका साथी